17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह से ही बूथों पर वोटरों की लग गयी भीड़

सोनो : प्रखंड क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. मतदान केंद्रों पर की गई ऑन द स्पॉट रिपोर्टिंग के तहत दोपहर 2:30 बजे तक लगभग 45 से 50 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रखंड मुख्यालय सोनो स्थित राज्य संपोषित उच्च विद्यालय स्थित दो मतदान केंद्र संख्या 19 व 20 पर सुबह सात बजे मतदान समय […]

सोनो : प्रखंड क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. मतदान केंद्रों पर की गई ऑन द स्पॉट रिपोर्टिंग के तहत दोपहर 2:30 बजे तक लगभग 45 से 50 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रखंड मुख्यालय सोनो स्थित राज्य संपोषित उच्च विद्यालय स्थित दो मतदान केंद्र संख्या 19 व 20 पर सुबह सात बजे मतदान समय पर शुरू हुआ, परंतु केंद्र संख्या 20 पर महिला कर्मियों के कारण मतदान की रफ्तार धीमी थी. 7:20 बजे सोनो स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 22 पर मतदाताओं की संख्या काफी कम थी.

परंतु 8:30 बजे तक तेज गति से मतदान हुआ और डेढ़ घंटे में लगभग100 मत डाले गए जबकि समीप के परियोजना विद्यालय स्थित बूथ संख्या 23 में महिला व पुरुष दोनों मतदाताओं की लंबी कतार थी.
इस बूथ पर 8:30 बजे तक 88 मत डाले गए थे, जो लगभग 10 प्रतिशत था. सोनो से 14 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित चरकापत्थर जाने के क्रम में चुरहेत के पंचायत भवन स्थित बूथ संख्या की स्थिति ली गयी. यहां मतदान लगभग 8:30 बजे शुरू हो सका था. दरअसल यहां इवीएम मशीन खराब था जबकि यहां सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी थी.
इवीएम खराब होने की सूचना पर अधिकारी 8:15 बजे दूसरा इवीएम लेकर आये तब वोटिंग शुरू हो सका. चरकापत्थर स्थित मतदान केंद्र संख्या 91 में 10 बजे दिन तक 270 मत डाले गए थे. यहां अर्द्धसैनिक बल तैनात थे.
चरकापत्थर से कोनिया गांव के बूथ संख्या 103 पर 10:30 बजे तक कुल 1084 मतदाताओं में से 251 मतदाताओं ने वोट डाला था, जबकि समीप के गांव खरीक के बूथ संख्या 108 पर 10:45 बजे बेहद कम वोटर थे. यहां अधिकांश मतदाता सुबह ही अपना वोट डाल चुके थे. यहां कियूल 638 में से 273 वोट इस समय तक डाले जा चुके थे. उपरोक्त दोनो केंद्र नक्सल प्रभावित होने के कारण अर्द्धसैनिक बल तैनात थे.
एक और नक्सल प्रभावित गांव रजौन में 11:10 बजे तक बूथ संख्या 109 में 1117 में से 285 व बूथ संख्या 110 पर 936 में से 282 मतदाताओं ने वोट डाला था. यहां धूप में लंबी कतार में खड़े मतदाता बेसब्र हो रहे थे तो गर्मी से मतदान कर्मियों की भी हालत खराब थी. यहां भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. महेश्वरी स्थित विद्यालय में तीन मतदान केंद्र 119, 120 व 121 बनाए गए थे.11:25 बजे तक बूथ संख्या 119 पर 338, बूथ संख्या 120 पर 352 व बूथ संख्या 121 पर 362 मतदाताओं ने वोट दिया जो लगभग 33 प्रतिशत मतदान था.
महेश्वरी से निकलने पर रास्ते के एक मतदान केंद्र सुग्गाटांड पर 11:50 बजे इक्का दुक्का मतदाता ही थे जबकि नैयाडीह के प्राथमिक विद्यालय स्थित बूथ संख्या 127 पर 12:15 बजे दोपहर तक में 1228 में से 386 मत डाले जा चुके थे. इस मतदान केंद्र पर वोटिंग 7:30 बजे शुरू हो सका था. दरअसल यहां इवीएम में खराबी के बाद आये अधिकारी द्वारा इवीएम मशीन को ठीक करने पर मतदान शुरू हुआ.
समीप के बरियारपुर स्थित बूथ संख्या 128 व 129 पर भी अच्छी खासी वोटिंग हुई. यहां दूर के गांव चिहराघाट की ओर से आने वाले वोटरों को धूप में परेशानी हुई. बरहाबांक स्थित बूथ संख्या 141 पर दोपहर 1 बजे तक लगभग 55 प्रतिशत मतदान हो गया था. यहां 754 में से 429 मतदाताओं ने 1 बजे तक वोट डाला था. कटावत इटवा स्थित दो मतदान केंद्र 139 व 140 पर भी 1:10 बजे तक लगभग 45 से 50 प्रतिशत मतदान हो गया था.
बेलाटांड स्थित मतदान केंद्र संख्या 144 पर 1:20 बजे शांति थी. इससे पूर्व यहां लगभग 60 से 65 प्रतिशत तक मतदान हो चुका था. यहां 1 बजे तक 657 मतदाताओं में से 430 मतदाता अपना वोट डाल चुके थे. मोहगांय पूर्वी टोला के बूथ संख्या 137 पर 1:30 बजे तक 955 वोट में से 473 वोट डाले गए थे. यहां मतदान के शुरुआती समय में सुरक्षाकर्मी नहीं आये थे. बाद में पुलिस लाइन से यहां पुलिस बल भेजा गया.
मध्य विद्यालय पैरा मटिहाना स्थित दो मतदान केंद्रों पर पौने 2 बजे तक 50 से भी अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे. इस समय तक यहां बूथ संख्या 63 पर 1079 में से 567 व बूथ 64 पर 868 में से 505 वोटरों ने वोट डाला था. लखनकियारी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 55 पर 2 बजे तक मे 704 में से 509 वोट डाले गए यानि लगभग 70 प्रतिशत व बूथ संख्या 57 पर 1149 में से 734 वोट डाले गए यानि 64 प्रतिशत मतदान डाला गया था. 2:10 बजे लोहा स्थित बूथ संख्या 34 पर पहुंचने पर वहां सन्नाटा था. मतदानकर्मियों ने बताया कि लगभग एक घंटे से यहां छिटपुट मतदाता ही आ रहे थे. यहां इस समय तक में 846 में से 489 वोट डाले जा चुके थे. सभी जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो रहा था.
छह बजे से ही मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे मतदाता
जमुई : बेंगलुरु में रहता हूं तो क्या हुआ, मताधिकार हमारा सबसे बड़ा अधिकार है और संविधान के अनुसार यह एकमात्र ऐसा अधिकार है जो हम सबों को एक बराबर बनाता है. इसका प्रयोग करने के लिए तो मुझे घर आना ही था. कुछ ऐसी मानसिकता के साथ नवडीहा के रहने वाले मानस मयंक सुबह 9:25 बजे मतदान केंद्र की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. उनके साथ उनके भाई जयंत भी हैं.
दोनों भाई मतदान को लेकर अपने मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं. सुबह के 9:30 बजे जमुई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 226 मध्य विद्यालय नवडीहा में मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. नरियाना की रहने वाली गुलपति देवी की उम्र 90 साल हो गई है. पर वह अपने बेटे के साथ मतदान करने मतदान केंद्र पर पहुंची है. सुबह के 9.33 बजे मतदान केंद्र संख्या 241 उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरियाना में लाठी के सहारे खड़ी फुलपति देवी ऐसे कई युवाओं के लिए प्रेरणा बन कर आई, जो मतदान करने से कतराते हैं या मतदान करने उन्हें बेहतर नहीं लगता.
सुबह 9:33 बजे तक नरियाना में 10 फ़ीसदी मतदान संपन्न हो चुका था. वहीं इस केंद्र पर बड़ी संख्या में लोग कतार लगाकर अपने बारी की प्रतीक्षा करते दिखे. सुबह 10:10 बजे जोगाझिंगोई निवासी गोपाल रविदास अपनी ट्राई साइकिल के सहारे मतदान केंद्र से वोट डालकर बाहर निकल रहे हैं.
पैरों से विकलांग गोपाल रविदास ने कहा कि देश के विकास के लिए हमारे मतदान से बेहतर कोई हथियार हो ही नहीं सकता. उनके चेहरे पर विजई मुस्कान था. वहीं इस दौरान मतदान केंद्र संख्या 245 जोगाझिंगोई पर सुबह 10:00 बजे मतदान मध्यम रफ्तार से आगे बढ़ रहा था. हालांकि यहां मतदान को लेकर लोगों में कोई खासा उत्साह देखने को नहीं मिला. उक्त मतदान केंद्र पर दो बूथ बनाया गया था
मतदान को ले महिला व युवाओं में दिखा उत्साह
जमुई : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में जमुई लोकसभा क्षेत्र के सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया. बूथ पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी थी. युवा वोटरों की संख्या भी अच्छी-खासी थी. युवाओं का कहना था कि मतदान से देश के निर्माण में भागीदारी हो पाएगी, इस कारण भी हम वोट कर रहे हैं.
सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 231 हरियाडीह पर सुबह के 6:30 बजे ही बड़ी संख्या में मतदाताओं की कतार लगने लगी. मतदान केंद्रों पर पुरुषों की तुलना में भारी संख्या में महिला मतदाता मतदान शुरू होने से आधा घंटा पहले ही लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करती दिखी.
वहीं, सुबह 7:15 बजे 244 घनबेरिया मतदान केंद्र पर पोलिंग एजेंट के नहीं पहुंच पाने के कारण मतदान 20 मिनट देरी से शुरू हुआ. दरअसल यहां दोनों पार्टी के पोलिंग एजेंट ससमय मतदान केंद्र पर नहीं पहुंच पाए, जिसके कारण 7:20 के बाद मतदान शुरू किया जा सका. सुबह 7:35 बजे मतदान केंद्र संख्या 253 पर सुबह ही लोगों की अच्छी भीड़ जमा हो गई थी और यहां मतदान करने को लेकर स्थानीय लोग आपस में ही उलझ पड़े थे.
हालांकि पोलिंग एजेंट और मतदान केंद्र पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा उनको समझा बुझाकर शांत करा कर मतदान सही तरीके से चालू कराया गया. सुबह 7:52 बजे 252 बड़ीबाग मतदान केंद्र पर लोगों की भीड़ लग गई थी तथा लोग बारी-बारी से शांतिपूर्ण अवस्था में मतदान कर रहे थे. उत्क्रमित विद्यालय गोपालपुर संख्या 245 पर अहले सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदाता उमड़ पड़े. मतदान को लेकर यहां उनमें काफी जागरुकता देखी गई तथा सुबह 8:00 बजे सैकड़ों की संख्या में मतदाता पहुंच गए और उन्हें कतार में लगाया गया.
मतदाताओं को कड़ी धूप की भी नहीं थी परवाह
झाझा : झाझा विधानसभा क्षेत्र में सभी जगहों पर मतदाताओं ने खुलकर मत प्रयोग किया. सुबह से ही मत देने की होड़ में सभी मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लग गई थी. मतदाता कार्य को छोड़ महान कार्य करने के लिए सुबह ही घर से निकल पड़े थे.
कोई छाता, कोई पानी का बोतल ,कोई गमछा लिए अपने-अपने मतदान केंद्र पर मौजूद थे . जैसे-जैसे दिन चढ़ते गया, मतदाताओं की संख्या बढ़ती चली गई. झाझा नगर क्षेत्र में एक गुलाबी मतदान केंद्र बनाया गया था, जो आदर्श मध्य विद्यालय झाझा में था. आयोग के द्वारा की गई अनोखी पहल से मतदाताओं में उत्साह देखा गया.
नगर क्षेत्र में मात्र एक आदर्श केंद्र बनाए गए थे, महात्मा गांधी उच्चतर विद्यालय. आदर्श एवं गुलाबी मतदान केंद्र होने के कारण मतदाताओं की विशेष ध्यान रखी गई. अनुग्रह शर्मा उच्चतर विद्यालय में 20 मिनट की देरी से, जबकि मतदान केंद्र संख्या 315, 267, 217, 319 में भी मशीन की खराबी के कारण 15 से लेकर 35 मिनट तक मतदान बाधित रही.
इस दौरान मतदाताओं का आक्रोश भी लोगों को झेलना पड़ा. झाझा केंद्रीय विद्यालय में दो मतदान केंद्र बनाये गये थे. मतदाताओं की उपस्थिति कम दिखी. इसके अलावा नगर क्षेत्र के रेलवे उच्चतर विद्यालय झाझा में भी दो मतदान केंद्र बनाए गए थे. इस दोनों मतदान केंद्र पर भी मतदाताओं की संख्या कम थी. लेकिन वोटिंग लगातार जारी थी.
इसके अलावा शक्तिघाट, बलियाडीह शिव मंदिर में भी मतदाताओं की संख्या काफी थी. सुबह से ही मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए लाइन में लग गए थे. जहां भीड़ को संभालने के लिए प्रशासन को मेहनत भी करनी पड़ी. अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र नरगंजो के विद्यालय में दो मतदान केंद्र बनाए गए थे. दोनों ही मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या काफी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें