सोनो : दहियारी निवासी दिलीप यादव को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी करने वाले उसी गांव के आरोपित वीरेंद्र यादव के घर की जब पुलिस व सुरक्षाबलों ने तलाशी लिया तब घर से न सिर्फ तलवार व अन्य कई धारदार हथियार बरामद हुआ बल्कि दो सामान्य देशी पिस्टल व एक 18 इंच देशी पिस्तौल व कारतूस भी बरामद हुआ.
Advertisement
दहियारी गोली कांड : सर्च ऑपरेशन में कई हथियार व कारतूस बरामद
सोनो : दहियारी निवासी दिलीप यादव को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी करने वाले उसी गांव के आरोपित वीरेंद्र यादव के घर की जब पुलिस व सुरक्षाबलों ने तलाशी लिया तब घर से न सिर्फ तलवार व अन्य कई धारदार हथियार बरामद हुआ बल्कि दो सामान्य देशी पिस्टल व एक 18 इंच देशी पिस्तौल […]
बरामद हथियारों के जखीरे व हिरासत में लिए गये संदिग्धों ने ग्रामीणों के उस संदेह को सही साबित किया जिसमें पुलिस को कहा गया था कि वीरेंद्र की गतिविधि आपराधिक तो है ही बल्कि वह अपने घर अपराधी किस्म के संदिग्धों को भी लाता है.
दरअसल गुरुवार की सुबह जब वीरेंद्र ने अपने ही गांव के दिलीप यादव को गोली मारा तब ग्रामीण आक्रोशित होकर उसके घर को घेर लिया था जिस कारण बाहर वाहन लगा रहने के बावजूद वह और उसके साथी भाग नहीं सके थे.
ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार व सीआरपीएफ सहायक कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार अपने अपने जवानों के साथ आये और घर को अपने घेरे में लेते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया.
बाहर खड़ी कार की तलाशी में मील कई कारतूस के खोखा से पुलिस को यह समझ में आ गया था कि भीतर छिपे लोगों में से कुछ अपराधी तत्व के लोग अवश्य है लिहाजा सर्च के दौरान काफी सतर्कता बरती गयी. पदाधिकारी व जवानों ने अपने हथियार हाथ में लेकर बेहद सतर्कता से छापेमरी किया.
पुलिस इस बात से सावधान थी कि कहीं छिपे अपराधी की ओर से भागने के लिए फायरिंग न कर दिया जाये. सर्च के दौरान वीरेंद्र यादव के घर से दो देशी पिस्तौल, एक 18 इंच देशी पिस्तौल, पिस्टल के दो मैगजीन, जिंदा कारतूस, कारतूस का खोखा, तलवार व अन्य आधा दर्जन धारदार हथियार बरामद हुआ.
कुछ संदिग्धों ने छिपने का असफल प्रयास भी किया. एक नये तो बोरा में छिप कर पुलिस को चकमा देना चाहा लेकिन पुलिस की नजर से बच न सका. चार घंटे के इस सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने वीरेंद्र के घर के अलावे आसपास के कई घरों में भी छापेमारी किया.
हालांकि अन्य घरों से किसी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. सर्च ऑपरेशन के दौरान घर से दूर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित थे. घर से बरामद हथियारों के जखीरे से पुलिस को यह स्पष्ट हो गया कि वीरेंद्र का नाता अपराध से है.
गुरुवार को उसने जिस दिलीप यादव नामक व्यक्ति को गोली मारा है उसके बयान के उपरांत पुलिस उन कारणों को भी ढूंढने के अवश्य प्रयास करेगी जिस कारण युवक को गोली मारी गयी.
ग्रामीण दहियारी में हुए इस गोली कांड को बटिया घाटी में मंदिर के नाम पर चंदा उगाही के साथ भी जोड़कर देख रहे है. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. उक्त कार्रवाई में थानाध्यक्ष व सीआरपीएफ के अलावे एएसआई सब्बीर अहमद व रामाशीष यादव भी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement