27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार

सोनो : झारखंड से बिहार लाये जा रहे विदेशी शराब के एक खेप को सोनो पुलिस ने बुधवार को पकड़ा. इस कार्रवाई में वाहन व 31 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया गया जबकि वाहन चालक व एक कारोबारी को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया […]

सोनो : झारखंड से बिहार लाये जा रहे विदेशी शराब के एक खेप को सोनो पुलिस ने बुधवार को पकड़ा. इस कार्रवाई में वाहन व 31 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया गया जबकि वाहन चालक व एक कारोबारी को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि सोनो-बटिया मुख्य मार्ग पर औयरा स्थित सीएस कॉलेज के समीप एएसआई सब्बीर अहमद पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी बीआर9जीए-5707 नंबर का एक पिकअप वाहन चेकिंग करते पुलिस को देख वापस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा. पु
लिस बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन चालक व उस पर सवार एक अन्य युवक को हिरासत में लेकर जब वाहन की गहन तलाशी लिया तब वाहन के अंदर बने गुप्त खाना से शराब के कार्टन बरामद हुए. हिरासत में लिए गये दोनो युवक व शराब सहित वाहन को जब्त कर थाना लाया गया. सभी 31 कार्टन में रॉयल स्टैग ब्रांड के 375 एमएल के कुल 744 बोतल विदेशी शराब के थे.
हिरासत में लिए गए चालक व वाहन में बैठे युवक की पहचान क्रमशः खगाडिया के परवत्ता थाना क्षेत्र के बैसा गांव निवासी विजय कुमार व विनीत शर्मा के रूप में कई गयी. दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें