17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा वार इवीएम व वीवीपैट की करें रेंडमाइजेशन: जिलािधकारी

जमुई : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर ईवीएम और वीवीपैट के प्रथम रेंडमाइजेशन हेतु जिला निर्वाची पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ एनआइसी में बैठक की. इस मौके पर जानकारी देते हुए जिला निर्वाची पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि अभी वीवीपैट व इवीएम वेयर हाउस में बंद है, इतना […]

जमुई : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर ईवीएम और वीवीपैट के प्रथम रेंडमाइजेशन हेतु जिला निर्वाची पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ एनआइसी में बैठक की. इस मौके पर जानकारी देते हुए जिला निर्वाची पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि अभी वीवीपैट व इवीएम वेयर हाउस में बंद है, इतना ही नहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से वह पैक भी है.
साॅफ्टवेयर की मदद से चारों विधानसभा वार उसका रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी. इस दौरान सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को रेंडमाइजेशन का माक ड्रिल करके भी दिखाया गया. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एक बार रेंडमाइजेशन कर लेने के बाद वीवीपैट व इवीएम मशीन को विधानसभा वार कुमार कालिका सिंह महाविद्यालय में बने स्ट्रांग रूम में रखा जायेगा.
इस प्रक्रिया में कम से कम एक सप्ताह लगेगा. इसकी प्रक्रिया को आप स्वयं मानिटर कर सकते हैं, अथवा आपके द्वारा अधिकृत कोई भी व्यक्ति इस प्रक्रिया पर नजर रख सकता है. उसके रहने खाने का सारा इंतजाम प्रशासन के द्वारा किया जायेगा. रेंडमाइजेशन होने के बाद सभी मशीनों का क्रमांक आपको विधानसभा वार दे दिया जायेगा.
सारी प्रक्रिया को समझाने के बाद और सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के संतुष्ट हो जाने के बाद उन्होंने डीआइओ राकेश कुमार को इवीएम व वीवीपैट के विधान सभा वार साफ्टवेयर की मदद से डमाइजेशन करने का निर्देश दिया. इस मौके पर उप विकास आयुक्त अरुण कुमार ठाकुर, डीसीएलआर मो अतहर, एडीम कुमार संजय प्रसाद एसडीओ लखींद्र पासवान के अलावे विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.
आचार संहिता उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज
जमुई. जिला प्रशासन ने जिला मुख्यालय में दो अलग-अलग जगहों पर आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज कराया है. इसे लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद वर्मा ने सदर थाने में लिखित आवेदन दिया है.
जिसमें उन्होंने बताया है कि बाबू टोला के समीप शिव मंदिर के पास निर्वाचन आयोग का पोस्टर फाड़कर उस पर एक निजी कोचिंग संस्थान का बैनर लगा दिया गया, जो आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन है और बिना अनुमति के लगाया गया है.
इसे लेकर कोचिंग के डायरेक्टर संजय मोहन शर्मा एवं उसके मेंटर संतोष कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके अलावा बाबू टोला मुहल्ला निवासी एक अन्य व्यक्ति पर भी मकान में बैनर लगाए जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें