Advertisement
लोस चुनाव को लेकर नामांकन आज से
जमुई : भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा 18 मार्च को अधिसूचना जारी करने के साथ ही जमुई लोकसभा क्षेत्र के संसदीय चुनाव को लेकर नामांकन कार्य प्रारंभ हो जाएगा. जानकारी देते हुए जिला निर्वाची पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जमुई लोकसभा क्षेत्र के सांसद के चुनाव हेतु 18 से 25 मार्च तक सुबह 11 […]
जमुई : भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा 18 मार्च को अधिसूचना जारी करने के साथ ही जमुई लोकसभा क्षेत्र के संसदीय चुनाव को लेकर नामांकन कार्य प्रारंभ हो जाएगा. जानकारी देते हुए जिला निर्वाची पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जमुई लोकसभा क्षेत्र के सांसद के चुनाव हेतु 18 से 25 मार्च तक सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक जिला निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में नामांकन का कार्य होगा.
उन्होंने बताया कि 26 मार्च को 11 बजे से लेकर 3 बजे तक सभी नामांकन पत्रों का जांच किया जाएगा और 28 मार्च को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी होने के पश्चात योग्य उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आवंटित किया जाएगा. आदर्श आचार संहिता के पालन, निर्बाध यातायात संचालन, विधि व्यवस्था, शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पांच स्थानों पर बैरियर लगाया गया है. उक्त स्थानों पर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है.
इसे लेकर टॉउन हॉल रोड में कचहरी चौक के समीप बैरियर पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गिद्धौर मनोज कुमार, कनीय अभियंता राकेश कुमार और प्रभारी अवर निरीक्षक ओम प्रकाश प्रसाद का पदस्थापन किया गया है.
वहीं समाहरणालय मोड़ पर सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी और सहायक अवर निरीक्षक वकील अहमद का पदस्थापन किया गया है. टाउन हॉल के निकट बैरियर पर कनीय अभियंता मजहरुल इस्लाम और सहायक अवर निरीक्षक हरेराम कुमार का पदस्थापन किया गया है.
समाहरणालय भवन के उत्तर पश्चिम मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अजय कुमार गुप्ता व सहायक अवर निरीक्षक चंद्रभान राय का पदस्थापन किया गया है. समाहरणालय भवन के भूतल पर सीढ़ी के निकट जिला उद्यान पदाधिकारी वेद प्रकाश और सहायक अवर निरीक्षक राज किशोर पासवान का पदस्थापन किया गया है.
नामांकन अवधि में पैदल आने जाने वाले लोगों का आवागमन बाधित नहीं किया जाएगा और नाम निर्देशन की अवधि में अभ्यर्थी तथा उसके साथ अधिकतम चार अधिकृत व्यक्ति को ही बैरियर के भीतर प्रवेश दिया जाएगा.
सिंगल विंडो सिस्टम की गयी है व्यवस्था : जिला निर्वाची पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला स्तर पर एकल खिड़की व्यवस्था लागू किया गया है.जिसमें कुम अपर समाहर्ता कुमार संजय प्रसाद, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण मदन मोहन चौधरी, विद्युत कार्यपालक अभियंता सुबोध कुमार तथा जिला अग्निशमन पदाधिकारी का पदस्थापन किया गया है.
वहीं संपूर्ण जमुई अनुमंडल के लिए अनुमंडल पदाधिकारी लखींद्र पासवान, पुलिस निरीक्षक सीपी यादव, सहायक विद्युत अभियंता जयशंकर कुमार और कनीय अभियंता गजेंद्र कुमार तथा एक अग्निशमन पदाधिकारी का भी पदस्थापन किया गया है.
एकल खिड़की पद्धति के माध्यम से प्रत्याशी लोकसभा चुनाव को लेकर सभा करने, सभा स्थल का उपयोग करने, अपने पार्टी के विभिन्न नेताओं का हेलीकॉप्टर उतारने, हेलीपैड का इस्तेमाल करने, जुलूस निकालने , वाहन का इस्तेमाल करने ,कार्यालय खोलने और चुनाव प्रचार के लिए लाउड स्पीकर का प्रयोग करने के लिए आवेदन दे सकते हैं.
जिन प्रत्याशियों के द्वारा इन सभी सुविधाओं को लेकर ऑनलाइन आवेदन दिया जाएगा तो इस काउंटर के माध्यम से उनके आवेदनों का निष्पादन जांच करके किया जाएगा.जो प्रत्याशी चुनाव के दौरान इस काउंटर के माध्यम से इन सभी सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए सीधे आवेदन देंगे तो उनके आवेदन के आधार पर अनुमति प्रदान किया जायेगा.
इस सुविधा केंद्र के खोलने का एकमात्र उद्देश्य है कि लोकसभा चुनाव के दौरान किसी भी प्रत्याशी को किसी भी प्रकार की सुविधा प्रदान करने के लिए अलग-अलग जगह पर भटकना नहीं पड़े. एक छत के नीचे ही सभी प्रकार की सुविधा के लिए वह आवेदन दे सकते हैं.
व्यय पर निगरानी हेतु उड़नदस्ता दल का गठन
जिला निर्वाची पदाधिकारी श्री कुमार ने आगे बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 40 जमुई अनुसूचित जाति संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के तहत 240 सिकंदरा, 241 जमुई, 242 झाझा और 243 चकाई विधानसभा क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के तहत अभ्यर्थियों तथा राजनीतिक दलों द्वारा किए जाने वाले व्यय पर निगरानी हेतु निर्दिष्ट कर्तव्यों के पालन हेतु उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है.
जानकारी देते हुए जिला निर्वाची पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जमुई विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित उड़नदस्ता दल में नगर परिषद जमुई के कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद वर्मा और अवर निरीक्षक शिव कुमार मंडल का पदस्थापन किया गया है.
वहीं झाझा विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित उड़नदस्ता दल में अंचलाधिकारी गिद्धौर अखिलेश कुमार सिन्हा और अवर निरीक्षक सलीउद्दीन खां तथा 243 चकाई विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित उड़न दस्ता दल में कनीय अभियंता नीतीश कुमार और सहायक अवर निरीक्षक मुर्तजा खान का पदस्थापन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement