10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर अावारा पशु, शहरवासी परेशान

रवि कुमार, जमुई : जिला में लोग आवारा पशुओं से कार्यकलाप से परेशान है, फिर भी नगर परिषद का इस दिशा में सार्थक पहल नहीं दिख रहा है. शहर स्थित सब्जी मंडी हो या फिर बस स्टैंड सभी मार्ग और चौक-चौराहा पर आवारा पशुओं को बैठे और घूमते हुए देखा जाता है. यहां तक कि […]

रवि कुमार, जमुई : जिला में लोग आवारा पशुओं से कार्यकलाप से परेशान है, फिर भी नगर परिषद का इस दिशा में सार्थक पहल नहीं दिख रहा है. शहर स्थित सब्जी मंडी हो या फिर बस स्टैंड सभी मार्ग और चौक-चौराहा पर आवारा पशुओं को बैठे और घूमते हुए देखा जाता है.

यहां तक कि रास्ते के बीच में झुंड बनाकर बैठने और रहने से लोगों को आवागमन में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस तरह से आवारा पशुओं के विचरण करने के कारण अक्सर हादसा की आशंका बनी रहती है.
सड़कों पर बीच में घूमने के कारण अक्सर वाहन चालक टकराते रहते हैं. इस कारण लोग गिर कर घायल भी हो जाते हैं. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वालों बच्चों को होती है. लेकिन नगर परिषद को इसका ख्याल नहीं है. पशुपालक भी अपने पशु का दूध निकाल कर उन्हें छोड़ देते है.
सुहर पालन करने वाले भी अपने सुअर को सुबह होते ही खुला छोड़ देते हैं. नगर परिषद को चाहिए कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.
आवारा पशुओं को पकड़ कर जब्त कर जुर्माना करें, ताकि इस समस्या का समाधान हो सके. बताते चलें कि शहर में आवारा पशुओं की समस्या नासूर बनती जा रही है. शहर के विभिन्न मुहल्ला में बसर करने वाले लोग भी आवारा पशु के वितरण से परेशानी महसूस करते हैं.
शहरवासियों में है आक्रोश व्याप्त
शहर के थाना चौक रोड, भछियार रोड, अस्पताल रोड, खैरा रोड, बोधवन तालाब सहित अन्य मुहल्ला और चौक-चौराहा पर रास्तों के बीच आवारा पशुओं के बैठा या विचरण करते देखा जा सकता है.
शहरवासी सोनू कुमार, अवधेश कुमार, रजनीश कुमार, प्रभाकर सिंह, लाला भगत सहित अन्य लोग आक्रोश जताते हुए कहते हैं कि इस ओर ना तो नगर परिषद कोई कदम उठता दिखायी देता है ओर ना ही पशु पालक अपने कार्यकलाप से बाज आ रहे हैं. जो कहीं से न्यायोचित नहीं है. लोगों ने जिला प्रसाशन से इसे लेकर कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें