जमुई : बिहार में जमुई के चकाईमें बीते बुधवार की रात नक्सलियों ने थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बामदह बाजार स्थित प्रोन्नत मध्य विद्यालय छीड़पत्थर के दिवाल में कई पर्चा साटकर तीन लोगों को मौत की फरमान सुनाया है. जिसमें मनीष कुमार, पीओ अमित कुमार एवं मुन्ना केशरी को जन अदालत में मौत की सजा देने का एलान किया है. सभी पर्चा में निवेदक माओवादी लिखा गया है. इसकी सूचना मिलते ही चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, सब इंस्पेक्टर नारायण ठाकुर दल-बल के साथ वहां पहुंचकर पर्चा को उखाड़कर अपने कब्जे में लिया. लेकिन, इसकी खबर मिलते ही लोगों में दहशत व्याप्त है.
लोग बताते हैं कि एक लंबे अंतराल के बाद पुन: नक्सलियों ने बामदह बाजार में नक्सली पर्चा साटकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराया है. जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस पर्चा को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गयी है. उन्होंने बताया कि आपसी विवाद के कारण शरारती तत्वों द्वारा भी यह कृत्य किया जा सकता है. पुलिस सभी बिंदू को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन में जुट गयी है. जल्द ही इसका उद्भेदन कर दिया जायेगा.