जमुई . केकेएम कॉलेज का परिसर रविवार को जोश और उत्साह से भर उठा, जब कॉलेज की 12 सदस्यीय वॉलीबॉल टीम इंटर कॉलेज वॉलीबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए जेआरएस कॉलेज मुंगेर के लिए रवाना हुई. टीम को हरी झंडी स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष सह खेल परिषद अध्यक्ष डॉ गौरी शंकर पासवान एवं पूर्व खेल परिषद अध्यक्ष प्रो सरदार राम ने संयुक्त रूप से दिखाया. खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए डॉ पासवान ने कहा कि खेल युवाओं के सपनों को नयी उड़ान देता है. खेल मैदान में उतरना केवल मैच खेलना नहीं, बल्कि कॉलेज की पहचान, संस्कृति और संघर्ष की कहानी को आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि खेल जीवन की वह धुन है, जो संघर्ष में ताल और जीत में संगीत रचती है. टीम भावना जहां मजबूत होती है, वहां सफलता कदम चूमती है. उन्होंने खिलाड़ियों को संदेश दिया पसीना बहाओ, सफलता खुद चलकर आयेगी. डॉ. पासवान ने टीम से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि खिलाड़ी खिताब जीतकर कॉलेज का नाम रोशन करेंगे. खिलाड़ियों का नेतृत्व कर रहे असिस्टेंट प्रो सह पूर्व खेल परिषद अध्यक्ष सरदार राम ने कहा कि खेल चरित्र निर्माण का सर्वोत्तम माध्यम है. खेल से युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास, संघर्ष क्षमता और नेतृत्व का विकास करता है. मौके पर रवीश कुमार सिंह, कृष्ण कुमार गिरी, खिलाड़ी गौरव कुमार, छोटू कुमार, आकाश, सौरव, सौरभ, रमेश, ओम, सौरव, शान सिंह, करण किशन और राजेश कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

