झाझा : भाकपा माओवादी संगठन द्वारा बीते 23 मार्च से 31 मार्च तक राजनीतिक बंदी सप्ताह मना रहा है. इस बाबत राज्य मुख्यालय पुलिस ने सभी जिला पुलिस को सतर्क किया है. सतर्क करते हुए कहां है कि राजनीतिक बंद सप्ताह के दौरान उग्रवादी संगठनों द्वारा किसी भी तरह का विध्वंसक घटनाओं को अंजाम दे सकता है. जारी पत्र में कहा है कि राजनीतिक बंद सप्ताह के दौरान जेल में बंद उग्रवादियों द्वारा अनशन आदि जैसी आंदोलनात्मक कार्यक्रम किये जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.
इस दौरान भाकपा माओवादी संगठन के द्वारा अपने-अपने प्रभाव क्षेत्र में पुलिस, अर्धसैनिक बलों, थाना, पीकेट, ओपी, गस्ती पुलिस दल, छापामारी दल, अर्द्धसैनिक बलों के कैंप, सरकारी कार्यालय व प्रतिष्ठान, रेलवे प्रतिष्ठान, जेल, पुलिस लाइन, पुलिस मुखबिर एवं विकास कार्य से जुड़े ठेकेदारों तथा रेलवे सड़क मार्ग में यातायात को अवरुद्ध करने हेतु हिंसक घटना किये जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. इसलिए विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासनिक सतर्कता एवं आवश्यक सुरक्षात्मक कार्रवाई करना जरूरी प्रतीत होता है.