खैरा(जमुई) : खैरा थाना क्षेत्र के बिहार ग्रामीण बैंक के झुंडों शाखा के प्रबंधक राजकुमार पासवान को बीते सोमवार की देर शाम अपराधियों ने अगवा कर लिया है. सूत्रों की माने तो अपहरणकर्ताओं ने शाखा प्रबंधक की रिहाई के एवज में मंगलवार दोपहर परिजनों को फोन कर 30 लाख रुपये फिरौती की मांग की है. हालांकि इस बाबत पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. अपहृत राजकुमार देवघर में रहते हैं और यहीं से हर दिन शाखा आते-जाते हैं.
Advertisement
देवघर निवासी बैंक प्रबंधक का अपहरण
खैरा(जमुई) : खैरा थाना क्षेत्र के बिहार ग्रामीण बैंक के झुंडों शाखा के प्रबंधक राजकुमार पासवान को बीते सोमवार की देर शाम अपराधियों ने अगवा कर लिया है. सूत्रों की माने तो अपहरणकर्ताओं ने शाखा प्रबंधक की रिहाई के एवज में मंगलवार दोपहर परिजनों को फोन कर 30 लाख रुपये फिरौती की मांग की है. […]
बेटे ने थाने में आवेदन देकर की रिहाई की मांग : जानकारी के अनुसार शाखा प्रबंधक बीते सोमवार की शाम से लापता हैं. इस बाबत शाखा प्रबंधक के पुत्र राजदीप कुमार ने थाना में आवेदन देते हुए कहा कि उसके पिता बीते सोमवार की शाम पांच बजे बैंक से घर के लिये निकले थे. जब वह अपने नियत समय पर घर नहीं पहुंचे तब हमने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, परंतु उनका सभी मोबाइल बंद मिले. राजदीप ने बताया कि उनका फोन बंद आने के बाद मैंने उनके सहकर्मियों तथा रिश्तेदारों से संपर्क किया.
परंतु जब मेरे पिता का कुछ पता नहीं चला मंगलवार की सुबह परेशान परिजन ने खैरा थाना मे आवेदन देकर पुलिस से गुहार लगायी है. इसके अलावा बैंक के वरीय अधिकारी को भी सूचना दी. जानकारी के अनुसार सूचना पाते ही बिहार ग्रामीण बैंक के कई अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक व झाझा एसडीपीओ से मिलकर मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करने मांग की है.
देवघर निवासी बैंक…
इसी बीच अपहरणकर्ता ने मंगलवार दोपहर शाखा प्रबंधक के पुत्र से फोन संपर्क कर रिहाई के एवज में तीस लाख फिरौती की मांग की है. घटना को लेकर अपहृत शाखा प्रबंधक के परिजन और बैंक कर्मी परेशानी हैं.
मोबाइल डिटेल से ट्रेस करने में जुटी बिहार पुलिस
राजकुमार पासवान देवघर के निवासी हैं तथा प्रतिदिन ट्रेन से आना-जाना करते हैं. उनके पुत्र ने बताया कि वह बैंक से प्रतिदिन अपनी बाइक से झाझा स्टेशन आते थे तथा अपनी बाइक वहीं पार्किंग में लगाकर ट्रेन से देवघर जाते थे. जिसके बाद पुनः अगली सुबह वह ट्रेन से उतरने के बाद वह अपनी बाइक लेकर बैंक जाते थे. परिजनों ने बताया कि वह अन्य दिन की तरह बीते सोमवार को भी 4:45 बजे कामकाज निबटाकर शाखा से निकले थे. परंतु इसी दौरान वह लापता हो गये. फिलहाल पुलिस लापता शाखा प्रबंधक की मोबाइल डिटेल खंगाल रही है.
30 लाख फिरौती की मांग
बिहार ग्रामीण बैंक के झुंडों शाखा में कार्यरत हैं प्रबंधक राजकुमार पासवान
बाइक का न मिलना बड़ा सवाल
घटना को 24 घंटे बाद भी अपहृत शाखा प्रबंधक की बाइक का कुछ पता नहीं चला है. पुलिस के मुताबिक बैंक, उसके आसपास और रेलवे स्टेशन जाने के रास्ते में वारदात से संबंधित कोई साक्ष्य या संदेहास्पद परिस्थिति के संकेत नहीं मिले हैं. इससे आशंका जतायी जा रही है कि उन्हें मौके से जबरन नहीं, बल्कि सुनियोजित तरीके से उठाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement