29 मार्च से एक अप्रैल तक बैंकों में नहीं होगा कामकाज
Advertisement
निबटा लें जरूरी काम, 29 से चार दिन तक बैंक रहेगा बंद
29 मार्च से एक अप्रैल तक बैंकों में नहीं होगा कामकाज जमुई : अगर आपके घर में शादी है और आपका पैसा बैंक में रखा है तो जल्दी ही आप अपने पैसे को बैंक से निकाल लें, क्योंकि अगर आप शादी की अंतिम तारीख मैं पैसे निकालने का इंतजार कर रहे हैं तो यह आपके […]
जमुई : अगर आपके घर में शादी है और आपका पैसा बैंक में रखा है तो जल्दी ही आप अपने पैसे को बैंक से निकाल लें, क्योंकि अगर आप शादी की अंतिम तारीख मैं पैसे निकालने का इंतजार कर रहे हैं तो यह आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है. कहीं ऐसा न हो कि आपका पैसा बैंक में रखा राह जाये और आपके घर में शादी में विघ्न उत्पन्न नहीं हो जाये. क्योंकि मार्च महीने के अंत में चार दिन लगातार बैंकों में कामकाज पूरी तरह से ठप रहेगा.
और इसकी वजह बैंक कर्मियों की कोई हड़ताल या किसी प्रकार का कोई प्रदर्शन नहीं है. बल्कि लगातार छुट्टियों के कारण सभी राष्ट्रीय बैंक 29 मार्च से लेकर 1 अप्रैल तक बंद रहेंगे. बताते चलें कि 29 मार्च गुरुवार को महावीर जयंती की छुट्टी होने के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा और बैंक बंद रहेंगे. उसके उपरांत 30 मार्च शुक्रवार को गुड फ्राइडे की छुट्टी है. जबकि 31 मार्च शनिवार को बैंकों की क्लोजिंग डेट होती है और इस दिन बैंक किसी भी प्रकार का लेन-देन नहीं करता तथा 1 अप्रैल को रविवार होने के कारण बैंक में छुट्टी होगी.
जिसके बाद आपको बैंकों में लेन-देन करने का अगला मौका दो अप्रैल को ही मिल सकता है, तो इस स्थिति में अगर आप बैंकों पर भरोसा करके अपने घर के कामकाज के लिए रुके हैं तो आप 28 मार्च से पहले बैंकों में लेन-देन समाप्त कर लें.
चार दिनों तक कैसे काम करेगा एटीएम
इसके अलावा लगातार चार दिन बैंक बंद रहने के कारण लोगों को कई अन्य परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है. जिनमें वेतनभोगी कर्मचारियों के खाते में वेतन का ट्रांसफर भी इन चार दिनों के बाद ही हो पायेगा. या उनको अपने खाते से पैसे निकालने का मौका भी चार दिन के बाद मिल पायेगा. इसके अलावा पेंशन कर्मियों को भी बैंक के लगातार बंद रहने से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि इस दौरान बैंकों के एटीएम लगातार काम करते रहेंगे तथा उनसे राशि की निकासी तो की जा सकेगी. परंतु बड़े पैमाने पर राशि की निकासी एटीएम के द्वारा नहीं की जा सकती, जिस कारण बड़ा लेनदेन करने वाले लोगों पर इसका असर पड़ना तय है. तो इस स्थिति से निबटने के लिए सारी तैयारियां पहले ही पूरी कर ले तथा बैंकों के सारे कामकाज 28 मार्च से पहले पहले निबटा लें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement