जमुई : स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में वीर कुंवर सिंह दुर्गा पूजा सेवा समिति द्वारा स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन मंगलवार को पुलिस अभिरक्षा में शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. पूजा समिति के सदस्यों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से मां दुर्गा समेत अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओं को ट्रैक्टर पर लाद कर विसर्जन के लिए निकाला.
इसके पश्चात मां दुर्गा की प्रतिमा को कचहरी चौक, महाराजगंज चौक, अस्पताल रोड, खैरा मोड़ होते हुए पूजा समिति के सदस्यों और स्थानीय लोगों के द्वारा विसर्जन के लिए ले जाया गया. विसर्जन से पूर्व कई महिलाओं ने मां दुर्गा को खोइछा देकर अश्रुपूरित नयनों से विदाई दी. लोगा प्रतिमा विसर्जन के दौरान मां फिर तुम आना, जय दुर्गे आदि की जयघोष कर रहे थे. मां दुर्गा की प्रतिमा को बोधवन तालाब पहुंचने के पश्चात पूजा समिति के सदस्यों ने अश्रुपूरित नयनों से आरती करके प्रतिमा का विसर्जन किया.
इस दौरान लोग मां दुर्गा की प्रतिमा को जगह जगह पर खड़े होकर नमन करते दिखे. प्रतिमा विसर्जन के दौरान सुरक्षा की काफी भीड़ देखी गयी और मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त राकेश कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक विकास वैभव, डीएम डाॅ कौशल किशोर, एसपी जयंतकांत, एसडीओ सुरेश प्रसाद समेत दर्जनों पदाधिकारी पुलिस बल के जवानों के साथ प्रतिमा विसर्जन के दौरान स्थिति का जायजा लेते नजर आये. प्रतिमा विसर्जन के दौरान साथ चल रहे लोगों में काफी उत्साह देखा गया.