जमुई : जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक अपने काम में बदलाव लाएं अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा विजय कुमार हिमांशु बताते हैं कि जिले के कुछ प्रारंभिक विद्यालय में निरीक्षण के दौरान काफी अनियमितता का शिकायत मिला है. कुछ विद्यालय में तो नामांकन से अधिक एमडीएम पंजी में गड़बडी तो कुछ विद्यालय में बिना छात्र की उपस्थिति रहने के बाद भी उपस्थिति पंजी में छात्र की उपस्थिति दर्शाया जाता है.
वही कुछ विद्यालय में ससमय शिक्षकों की उपस्थिति भी नहीं हो पाता है. डीपीओ श्री हिमांशु ने बताया कि सरकार जहां एक ओर समाज के अंतिम पायदान में रह रहे छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रयासरत है, वहीं इसके विपरीत उक्त शिक्षक की आनाकानी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने बताया कि समय रहते उक्त शिक्षक अगर अपने कार्य में बदलाव नहीं लाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जायेगा.