प्रतिनिधि, झाझा सर्वाइकल कैंसर से बचाव को लेकर दूसरे दिन भी कैंप लगाकर 104 बच्चियों को एचपीवी का टीका लगाया गया. 300 के लक्ष्य में मात्र छह बच्चियों ने टीका नहीं लिया. दो दिनों में कुल 294 बच्चियों को टीका लगाया गया. रेफरल अस्पताल चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि नगर क्षेत्र के आदर्श कन्या मध्य विद्यालय में शुक्रवार को भी टीकाकरण का कार्य हुआ है. रेफरल अस्पताल को मिले 300 लक्ष्य में गुरुवार को जहां लक्ष्य के अनुसार 190 बच्चियों को ही टीका लगाया गया था. दूसरे दिन विद्यालय में बाकी बच्चियों को भी एचपीवी का टीका दिया गया. टीकाकरण के बाद बच्चियों को टीका लगाने के फायदे भी बताया. अस्पताल प्रबंधक नवनीत कुमार ने कहा कि एचपीवी (ह्यूमन पेपिलोमावायरस) वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर (बच्चेदानी के मुंह के कैंसर) से बचाव के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है. बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं को निःशुल्क एचपीवी टीकाकरण उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि टीके की दो खुराकें 6 महीने के अंतराल पर दी जाती हैं. यौन रूप से सक्रिय होने से पहले टीकाकरण करवाना सबसे बेहतर माना जाता है. सरकारी कार्यक्रम के तहत यह टीका निःशुल्क उपलब्ध है. निजी अस्पतालों या क्लीनिकों में इसकी कीमत अलग-अलग हो सकती है. मौके पर विद्यालय प्रधान के अलावे कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है