चकाई . थाना क्षेत्र स्थित चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर जमहरा मोड़ के समीप बीते सोमवार देर रात सड़क हादसा हो गया. सड़क पर पूर्व से खराब खड़े कोयला लदे ट्रक से एक कार टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गये. कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल होकर वाहन में फंस गये, जिनमें एक की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे घायलों को बाहर निकालकर चकाई रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. यहां चिकित्सकों ने नवल रवानी (51 वर्ष ), पिता शीतल रवानी, निवासी कदमा, थाना चितरा, जिला देवघर को मृत घोषित कर दिया. हादसे में दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के बनियारा गांव निवासी राम प्रसाद रवानी तथा कार चला रहे हकीम अंसारी गंभीर रूप से घायल हैं. तीनों आपस में मित्र बताए जाते हैं. राम प्रसाद रवानी की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, कार सवार लोग कोडरमा से रिश्तेदार के यहां एक कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान बीच सड़क पर खराब खड़े कोयला ट्रक से कार जा टकरायी. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इधर, पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी. मंगलवार सुबह स्वजन चकाई अस्पताल पहुंचे, जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना के बाद कोयला लदा ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया, जबकि दुर्घटनाग्रस्त स्विफ्ट कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

