14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नक्सली सुरेश बरनवाल गिरफ्तार, चार साल से पुलिस को थी तलाश

वर्ष 2020 में थाना क्षेत्र के मानिकथान जंगल में भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ छिपाकर रखने के मामले में फरार चल रहे नामजद नक्सली सुरेश बरनवाल को पुलिस ने चंद्रमंडीह पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है.

झाझा . नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. वर्ष 2020 में थाना क्षेत्र के मानिकथान जंगल में भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ छिपाकर रखने के मामले में फरार चल रहे नामजद नक्सली सुरेश बरनवाल को पुलिस ने चंद्रमंडीह पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झाझा थाने में दर्ज मामले का वांछित अभियुक्त चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में मौजूद है. सूचना मिलते ही चंद्रमंडीह पुलिस ने त्वरित घेराबंदी कर उसे दबोच लिया. गिरफ्तार नक्सली चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के ठाढ़ी विसोदह गांव का मूल निवासी है. एसडीपीओ ने बताया कि घटना 12 अक्तूबर 2020 की है, जब नक्सलियों ने किसी बड़ी विध्वंसक घटना को अंजाम देने की साजिश रची थी. तब खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस और एसटीएफ ने मानिकथान जंगल में संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान जंगल में एक गड्ढे के अंदर छिपाकर रखा गया भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट व अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी थी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 15 नक्सलियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी . जिसमें सुरेश बरनवाल भी मुख्य अभियुक्तों में शामिल था. इस गिरफ्तारी अभियान में थानाध्यक्ष संजय कुमार, चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार और अवर निरीक्षक नंदन कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel