धमकी के डर से जलछाजन समिति सचिव ने छोड़ा गांव
Advertisement
झाझा से काली पहाड़ी आ रही अकेली महिला को चालक ने बनाया निशाना
धमकी के डर से जलछाजन समिति सचिव ने छोड़ा गांव झाझा(जमुई) : अपराधियों से लगातार मिल रही धमकी से पैरगाहा पंचायत के जलछाजन समिति सचिव सत्यनारायण कुमार यादव परेशान हैं. भयाक्रांत सत्यनारायण इन दिनों गांव छोड़ कर झाझा शहर में रहने को विवश हैं. सचिव सत्यनारायण यादव ने बताया कि इसके बावजूद भी मेरी परेशानी […]
झाझा(जमुई) : अपराधियों से लगातार मिल रही धमकी से पैरगाहा पंचायत के जलछाजन समिति सचिव सत्यनारायण कुमार यादव परेशान हैं. भयाक्रांत सत्यनारायण इन दिनों गांव छोड़ कर झाझा शहर में रहने को विवश हैं. सचिव सत्यनारायण यादव ने बताया कि इसके बावजूद भी मेरी परेशानी कम होती नजर नहीं आ रही है. सत्यनारायण ने बताया कि अपराधी गांव में रह रहे उनके परिजनों को अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं. लगातार धमकी मिलने से मेरा पूरा परिवार दहशत में है.
31 जनवरी 2017 को सचिव के साथ कुछ लोगों ने मारपीट और छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. मारपीट के उपरांत लोगों ने रंगदारी की भी मांग की गयी थी.
जमुई : धमकी से…
घटना को लेकर सत्यनारायण यादव ने थाने में नामजद प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. बावजूद इसके लगातार कभी फोन पर, तो कभी घर जाकर धमकियां दी जा रही हैं. जून के दूसरे सप्ताह में भी उसी अपराधी ने फोन से रंगदारी मांगी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. लगातार मिल रही धमकियां के चलते अब सचिव ने जहां झाझा बाजार में आकर शरण ली है. वहीं गांव में रह रहे परिजन दहशत में जीने को मजबूर हैं. सत्यनारायण यादव ने गुरुवार को एसपी जनता दरबार में भी आवेदन दिया है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष :
पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सिधेश्वर पासवान ने बताया कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement