सिकंदरा. लछुआड़ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की अहले सुबह लगभग 4:30 बजे देसी शराब की एक बड़ी खेप जब्त करने में सफलता हासिल की. थानाध्यक्ष उपेंद्र पाठक ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जन्मस्थान मार्ग से शराब तस्कर बाइक से भारी मात्रा में शराब की खेप लेकर गुजरने वाले हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम पूरी तरह सतर्क हो गयी और संभावित मार्गों पर गश्त बढ़ा दी गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्करों का समूह जन्मस्थान से निकलकर कुण्डघाट होते हुए ऋषिडीह की ओर बढ़ रहा था. पुलिस ने धावाटांड़ जंगल स्थित ऋषिडीह मोड़ के समीप घेराबंदी कर दी, जहां तड़के पुलिस टीम ने पांच बाइक पर लदे शराब से भरे 10 गैलन को बरामद किया. पुलिस ने घटनास्थल से पांचों बाइक को भी जब्त कर लिया. हालांकि, पुलिस को देखते ही शराब तस्कर अंधेरे और जंगल का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गये. उन्होंने बताया कि जब्त बाइक के रजिस्ट्रेशन के माध्यम से पुलिस फरार तस्करों की पहचान के लिए प्रयासरत है. विदित हो कि इस इलाके में जन्मस्थान-कुण्डघाट मार्ग को शराब तस्करों द्वारा ‘सेफ जोन’ माना जाता है. झारखंड से सटी सीमा, घना जंगल और दुर्गम पहाड़ी रास्ता होने के कारण तस्कर अक्सर इस मार्ग का उपयोग शराब की खेप ले जाने के लिए करते हैं. पुलिस ने कई बार इस रास्ते से तस्करी के प्रयासों को नाकाम किया है और बड़ी मात्रा में देसी व विदेशी शराब बरामद की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

