12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jaipur to Patna Flights: जयपुर से पटना के लिए इंडिगाे की सीधी फ्लाइट का विंटर शेड्यूल जारी

विंटर शेड्यूल इसी दिन से लागू हाे जायेगा, जाे अगले साल 30 मार्च तक प्रभावी रहेगा. सूत्राें के अनुसार, एयरपाेर्ट प्रशासन 29 अक्टूबर से पहले सभी फ्लाइटाें का विंटर शेड्यूल जारी कर देगा.

गुलाबी शहर जयपुर से पटना के लिए इंडिगाे की सीधी फ्लाइट 29 अक्टूबर से शुरू हाे रही है. यह विमान सप्ताह में साताें दिन उड़ेगा. गुरुवार काे इंडिगाे ने जयपुर, दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, रांची, चंडीगढ़, बेंगलुरु, पुणे, काेलकाता, गुवाहाटी, भुवनेश्वर के लिए 28 विमानाें का विंटर शेड्यूल जारी कर दिया है. इसी के साथ पटना से इंडिगो के शेड्यूल्ड विमानों की संख्या में छह जोड़ी की वृद्धि हुई है. वहीं, स्पाइसजेट ने दिल्ली लिए 2, मुंबई, हैदराबाद-चेन्नई और बेंगलुरु के लिए एक-एक यानी पांच विमानाें का शिड्यूल जारी किया है और पहले से इनकी संख्या में दो की कमी आयी है. फ्लाइबिग, एयर इंडिया और विस्तारा एक-दाे दिन में शेड्यूल जारी करेगा.

जयपुर से आयेगी और गुवाहाटी जायेगी

जयपुर-पटना-गुवाहाटी सेक्टर के बीच ऑपरेट हाेने वाली इंडिगाे की नयी उड़ान 6 इ 487 जयपुर से रवाना हाेकर दाेपहर 2:55 बजे लैंड करेगी और 3:30 बजे गुवाहाटी के लिए रवाना हाेगी. जयपुर से पटना का सफर करीब डेढ़ घंटे का है. हालांकि पटना से जयपुर के लिए फ्लाइट नहीं है. पटना के यात्रियाें काे जयपुर जाने के लिए पहले दिल्ली जाना हाेगा, फिर वहां से सड़क मार्ग या विमान से जयपुर जाना हाेगा. इससे पहले स्पाइसजेट की फ्लाइट जयपुर-वाराणसी पटना- वाराणसी-जयपुर के लिए ऑपरेट करती थी, पर बंद हाे गयी. सूत्राें की मानें तो विस्तारा पहले की तरह सुबह और शाम में दिल्ली-पटना-दिल्ली के लिए दाे, एयर इंडिया की तीन और फ्लइबिग की एक या दाे विमान ही विंटर शेड्यूल में ऑपरेट करेगा.

सुबह 8:30 बजे और आखिरी रात 9:20 बजे

29 अक्तूबर से दिल्ली की पहली फ्लाइट सुबह 8.30 बजे हाेगी, जबकि आखिरी रात 9.20 बजे हाेगी. विंटर शेड्यूल इसी दिन से लागू हाे जायेगा, जाे अगले साल 30 मार्च तक प्रभावी रहेगा. सूत्राें के अनुसार, एयरपाेर्ट प्रशासन 29 अक्टूबर से पहले सभी फ्लाइटाें का विंटर शेड्यूल जारी कर देगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel