29.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली से बिहार आने वालों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने चलाया कई समर स्पेशल ट्रेनें, जानिए टाइम टेबल

Indian Railways: गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बिहार और दिल्ली के बीच कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. साथ ही दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस को अब एलएचबी कोच से लैस कर यात्रियों को अधिक आरामदायक सफर की सुविधा दी जा रही है.

Indian Railways: गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है. पूर्व मध्य रेलवे की ओर से बिहार और दिल्ली के बीच अतिरिक्त ट्रेन सेवाएं शुरू की जा रही हैं, ताकि यात्रियों को भीड़भाड़ और टिकट की समस्या से राहत मिल सके.

रेलवे ने मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, गया और अन्य प्रमुख स्टेशनों को दिल्ली, आनंद विहार और उधना से जोड़ने के लिए 01-01 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों का संचालन मई से जुलाई के बीच निर्धारित तिथियों पर किया जाएगा.

मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए विशेष ट्रेन

05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 24 मई से 19 जुलाई तक हर शनिवार को दोपहर 1:30 बजे मुजफ्फरपुर से रवाना होकर हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू होते हुए अगले दिन सुबह 10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में 05220 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल 25 मई से 20 जुलाई तक हर रविवार को दोपहर 12 बजे आनंद विहार से खुलेगी और अगले दिन सुबह 9:45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

दिल्ली-दरभंगा रूट पर भी दोहरी सुविधा

04072 दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 19 मई से 10 जुलाई तक हर सोमवार और गुरुवार को दिल्ली से सुबह 11 बजे खुलेगी. यह ट्रेन हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर रुकते हुए अगले दिन दोपहर 1:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. 04071 दरभंगा–दिल्ली स्पेशल 20 मई से 11 जुलाई तक हर मंगलवार और शुक्रवार को दोपहर 3 बजे दरभंगा से खुलेगी और अगले दिन शाम 6:50 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

नई दिल्ली से सहरसा के लिए भी विशेष सुविधा

04058 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल ट्रेन 20 मई से 11 जुलाई तक हर मंगलवार और शुक्रवार को रात 7:30 बजे नई दिल्ली से खुलेगी और अगले दिन शाम 7:50 बजे सहरसा पहुंचेगी. यह ट्रेन हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी.

जननायक एक्सप्रेस में अब एलएचबी कोच की सुविधा

दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस (15211/15212) के सभी ICF कोच को अब अत्याधुनिक एलएचबी कोच में बदला जा चुका है. इस परिवर्तन से यात्रियों को अधिक आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा. ट्रेन की तीसरी रेक को 16 मई और चौथी रेक को 18 मई से एलएचबी कोच में बदला गया है.

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने जानकारी दी कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. रेलवे की यह पहल यात्रियों के लिए राहत भरी साबित होगी, खासकर गर्मी की छुट्टियों में जब ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलती है.

Also Read: पटना से दिल्ली‑मुंबई‑पुरी जाने के लिए मिलेगी तुरंत सीट, रेलवे ने चलाया 16 समर स्पेशल ट्रेनें

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel