Bihar Tourism: पहले बिहार सिर्फ अपने पुराने विरासत के लिए जाना जाता था. पर्यटन भी मुख्य रूप से प्राचीन स्थलों तक ही सीमित था. लेकिन अब सरकार ने इसे बदलने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व में सरकार ने पर्यटन को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने का लक्ष्य तय किया है. नई योजनाओं के तहत धरोहरों को बेहतर रूप से संजोकर उन्हें पर्यटकों के लिए आकर्षक बनाया जा रहा है. साथ ही, आधुनिक सेवाओं और नई सोच के साथ बिहार को देश-विदेश में एक बेहतरीन पर्यटन स्थल के रूप में प्रस्तुत करने की तैयारी की जा रही है.
महर्षि विश्वामित्र पार्क में होंगी ये सुविधाएं
बक्सर में सोन नदी के किनारे बनने वाले महर्षि विश्वामित्र पार्क में वॉकिंग ट्रैक, ओपन जिम, योगा पार्क, एम्फीथिएटर और ग्रामीण बाजार जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं. वहीं गंगा किनारे महर्षि विश्वामित्र की विशाल प्रतिमा और सिद्धाश्रम म्यूजियम पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे. इससे बिहार धार्मिक पर्यटन में नई पहचान हासिल कर सकता है.
गुप्ताधाम ईको-टूरिज्म के तौर पर होगा विकसित
रोहतास जिले के बाबा गुप्ताधाम को भी ईको-टूरिज्म के तौर पर विकसित किया जा रहा है. 14.91 करोड़ रुपये की लागत से यह स्थल धर्म, शांति और प्रकृति का अनुभव प्रदान करेगा. यहां धर्मशाला, फूड कोर्ट और सोलर ऊर्जा से चलने वाली सुविधाएं पर्यावरण के अनुकूल विकास का उदाहरण हैं. साथ ही शिवलिंग का लाइव प्रसारण जैसी तकनीक पर्यटन में आधुनिक पहल को बढ़ावा देगी.
यहां बसेगा नया कश्मीर
इसके अलावा कैमूर जिले के प्राचीन मां मुण्डेश्वरी धाम का जीर्णोद्धार भी पर्यटन को बढ़ावा देगा. करमचट डैम में ‘नया कश्मीर’ बसाने की योजना से एडवेंचर और प्रकृति प्रेमियों के लिए नए अवसर खुलेंगे. बोटहाउस, झरनों की सैर और प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव बिहार को सिर्फ धार्मिक स्थल नहीं बल्कि रोमांच और इको-टूरिज्म का प्रमुख केंद्र बना सकता है.
राजगीर बना बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट
राजगीर में पर्यटन का सफल उदाहरण दिखा चुका है कि यदि योजनाओं को सही तरीके से लागू किया जाए तो बिहार आने वाले समय में देश और विदेश से आने वाले पर्यटकों का पसंदीदा स्थल बन सकता है. पर्यटन से न केवल रोजगार बढ़ेगा बल्कि अस्थायी इकोनॉमी भी मजबूत होगी.
वैश्विक पर्यटन स्थल की ओर बढ़ रहा बिहार
बिहार की ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहर इसकी ताकत है, लेकिन इसे आधुनिक सुविधाओं, पर्यावरण के अनुरूप विकास और वैश्विक पर्यटन की जरूरतों से जोड़ना जरूरी है. सरकार के ये प्रयास सकारात्मक दिशा दिखा रहे हैं. यदि योजनाएं पूरी हुईं तो बिहार भविष्य में पर्यटन का बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा.
Also Read: Bihar News: बिहार के चर्चित लैंडलॉर्ड हुए लापता, दीघा में मिली लावारिस कार

