Nawada Crime News, कुमार मनीष देव: रजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी हरदिया के कचहरिया डीह में शुक्रवार की दोपहर बाद लगभग तीन बजे एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी. एक नशेड़ी पति ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी 50 वर्षीया पत्नी गीता देवी की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित पति गोपाल मिश्रा मौके से फरार हो गया. लेकिन, फरार होने से पहले उसने अपने बेटे को फोन पर मां की मौत की सूचना दी. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. वहीं, मृतका के परिवार में मातम पसरा हुआ है.
गुस्से में पत्नी को मार दी गोली
गीता देवी के भसुर शंभू मिश्रा ने पुलिस और मीडिया को बताया कि उनका भाई गोपाल मिश्रा लंबे समय से शराब और अन्य मादक पदार्थों का सेवन करता रहा है. नशे की लत के कारण उसका स्वभाव बेहद आक्रामक हो गया था और वह अक्सर आस-पास के लोगों के साथ-साथ परिवार के सदस्यों से भी झगड़ा करता रहता था. इस तनावपूर्ण माहौल के चलते पारिवारिक रिश्ते लगभग टूट चुके थे और गोपाल मिश्रा का परिजनों से कोई मेलजोल नहीं रह गया था. शंभू मिश्रा के अनुसार, शुक्रवार को दोपहर बाद लगभग तीन बजे गोपाल मिश्रा ने घर में किसी बात पर विवाद शुरू किया. विवाद इतना बढ़ा कि उसने अपनी बंदूक निकाली और अपनी पत्नी गीता देवी की छाती में गोली मार दी. गोली लगते ही गीता देवी खून से लथपथ होकर घर के समीप ही गिर पड़ी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वारदात को अंजाम देने के बाद गोपाल मिश्रा तुरंत ईंट भट्ठे की ओर भाग गया. प्रत्यक्षदर्शियों और भसुर ने यह भी बताया कि भागने के क्रम में आरोपित ने दहशत फैलाने के इरादे से कुछ राउंड फायरिंग भी की.
बेटे और बहू का दर्द, बुलावा देकर की मां की हत्या
घटनास्थल पर रोते-बिलखते मृतका के पुत्र श्रीकांत कुमार और पुत्रवधू ने बताया कि उनकी मां गीता देवी, पत्नी और बहनें गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बुधुआ गांव में स्थित उनके पैतृक घर में रहा करते थे. पिता गोपाल मिश्रा ने दबाव बनाकर उन्हें शुक्रवार को रजौली स्थित हरदिया के घर बुलवाया था. बेटे श्रीकांत ने भावुक होते हुए बताया कि पिताजी के कहने पर हम मां को छोड़कर गोविंदपुर वापस जाने के लिए निकले थे. हमें निकले हुए आधा घंटा भी नहीं हुआ था कि पिताजी ने ही मुझे फोन किया. उन्होंने कहा कि तुम्हारी मां को गोली लगी है, जल्द उसे अस्पताल ले जाकर इलाज करवाओ. श्रीकांत और उनकी पत्नी तुरंत वापस हरदिया स्थित घर पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि उनकी मां गीता देवी मृत पड़ी है. बेटे ने सीधे तौर पर आरोप लगाया है कि यह हत्या उनके पिता ने ही की है. उनका मानना है कि आरोपित ने संभवतः उन्हें बुलाकर दूर भेजा, ताकि वह शांति से इस वारदात को अंजाम दे सके. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
घटनास्थल का गहनता से लिया जायजा
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम एएसआइ सुरेंद्र यादव व एसआइ पप्पू कुमार के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई. इसके तुरंत बाद प्रभारी थानाध्यक्ष सह एसआइ अजय कुमार, एएसआइ अमित कुमार व एएसआइ संजय कुमार यादव भारी सशस्त्र पुलिस बल के साथ कचहरिया डीह पहुंचे. पुलिस बल ने घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया और मृतका के परिजनों और पड़ोसियों से आवश्यक पूछताछ कर महत्वपूर्ण जानकारी जुटायी. प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि महिला की मौत गोली लगने से हुई है और गोली चलाने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसका पति है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेजा जा रहा है. यह एक गंभीर मामला है और पुलिस हर एंगल से छानबीन कर रही है. फरार आरोपित गोपाल मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी गयी है. सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने मौके पर मौजूद भीड़ को नियंत्रित किया और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. इस घटना ने एक बार फिर घरेलू हिंसा और नशे की लत के कारण पारिवारिक रिश्तों में पनपते खतरे को उजागर किया है.
इसे भी पढ़ें: Rabri Aawas: सरकारी बंगला बपौती नहीं, खाली करना ही होगा राबड़ी आवास, गृह मंत्री की RJD को दो टूक

