9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में पिछले साल 632 लड़कियों का हुआ हनीमून किडनैपिंग, अहियापुर व सिकंदरपुर में अधिक केस

लव वर्ड्स की बगावत माता-पिता की परवरिश पर भारी पर रही है. बच्ची के घर से गायब होते ही परिजन थाना में गुमशुदगी की शिकायत करते हैं. पुलिस समान्य अपहरण की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू करती है. जब गायब लड़की के मोबाइल का सीडीआर निकालती है, तो मामला कुछ और हो जाता है.

मुजफ्फरपुर. हनीमून किडनैपिंग के तेजी से बढ़ रहे मामले ने जिला पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है. लव वर्ड्स की बगावत माता-पिता की परवरिश पर भारी पर रही है. बच्ची के घर से गायब होते ही परिजन थाना में गुमशुदगी की शिकायत करते हैं. पुलिस समान्य अपहरण की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू करती है. जब गायब लड़की के मोबाइल का सीडीआर निकालती है, तो मामला कुछ और हो जाता है.

बरामदगी के बाद खुलता है राज 

मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर लड़की को वापस लाने के लिए पुलिस दूसरे जिले और राज्य जाती है. जब लड़की वापस आती है, तो उसकी मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र होता है. कोर्ट में दिये धारा-164 के बयान में वह अपहरण से इनकार करते हुए प्रेमी सह पति के साथ रहने की बात कहती है. वह खुद के बालिग होने का प्रमाण भी कोर्ट को देती है. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस उसको प्रेमी सह पति के साथ भेज देती है.

मार्च में 64 इस तरह के मामले दर्ज किये गये हैं

कुछ मामलों में लड़की की उम्र कम होती है, पर वह अपने कथित प्रेमी सह पति के साथ जाने की जिद्द करती है, तो मजबूरन कोर्ट के आदेश पर लड़की को बालिकागृह में भेजा जाता है. आंकड़ों की बात करें जिले में 2020 में 620 लड़कियों का प्रेम-प्रसंग व शादी के लिए अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. 2021 में यह बढ़कर 632 हो गयी है. 2022 के जनवरी में 65, फरवरी में 72, मार्च में 64 इस तरह के मामले दर्ज किये गये हैं.

13 से 25 साल की लड़कियां हो रहीं शिकार

थाना में जो मामले दर्ज हो रहे हैं, उनमें गायब लड़कियों की उम्र देखी जाये, तो यह हैरान करने वाली है. ज्यादातर मामले में लड़की की उम्र 15 से 25 वर्ष की होती है. आंकड़ों को देखें, तो इसमें 40 प्रतिशत की उम्र 15 से 25 साल है. 30 साल से अधिक उम्र के लड़के-लड़की इसमें कम शामिल हैं.

प्रतिमाह औसतन 60 से 65 मामले होते हैं दर्ज

जिले में प्रतिमाह शादी व प्रेम-प्रसंग की नीयत से अपहरण करने के 60 से 65 मामले दर्ज किये जाते हैं. इसमें सबसे अधिक मामले अहियापुर, नगर व सदर थाने में दर्ज होते हैं. 2021 में अकेले अहियापुर थाने में 95 मामले दर्ज हुए, तो नगर थाने में 82 और सदर थाने में 75 मामले प्रेम-प्रसंग व शादी की नीयत से अपहरण करने के दर्ज किये गये हैं. खासकर मैट्रिक व इंटर की परीक्षा और शादी के मौसम में इस तरह के मामले अधिक थाने में आते हैं.

दो समुदाय के प्रेमी होने पर पुलिस की बढ़ जाती है मुसीबत

प्रेम-प्रसंग में अपहरण होने की जब प्राथमिकी थाने में दर्ज होती है, तो उसमें अगर प्रेमी युगल दो समुदाय के होते हैं, तो पुलिस की मुसीबत बढ़ जाती है. पुलिस बच्ची की बरामदगी में एक राज्य से दूसरे राज्य का चक्कर काट रही होती है, इधर असामाजिक लोग इसे सांप्रदायिक रूप देकर पुलिस की परेशानी बढ़ा देते हैं.

2021 में जिले में आये मामले

माह अपहरण प्रेम प्रसंग में अपहरण

  1. जनवरी 47 44

  2. फरवरी 64 66

  3. मार्च 89 72

  4. अप्रैल 63 54

  5. मई 36 28

  6. जून 66 54

  7. जुलाई 64 55

  8. अगस्त 55 46

  9. सितंबर 66 56

  10. अक्तूबर 61 53

  11. नवंबर 60 54

  12. दिसंबर 63 50

बोले एसएसपी

मुजफ्फरपुर के एससएसपी जयंतकांत ने कहा कि शादी व प्रेम-प्रसंग को लेकर जिले में अपहरण के मामलों की पुलिस गंभीरतापूर्वक छानबीन करती है. कई मामलों में लड़की वापस लौटने पर धारा-164 के बयान में अपहरण से इनकार कर देती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें