Holi Special Train: होली के मौके पर बिहार से बाहर रहने वाले लाखों प्रवासी अपने घर लौटते हैं, जिससे ट्रेनों में भारी भीड़ हो जाती है. यात्रियों की इस परेशानी को देखते हुए रेलवे ने बिहार से विभिन्न शहरों के लिए होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है. दानापुर, गया और पटना से देश के कई प्रमुख शहरों तक ये ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिससे यात्रियों को सफर में राहत मिलेगी.
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे का बड़ा फैसला
रेलवे के अनुसार, दानापुर से रानीकमलापति और कोटा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. वहीं, गया से आनंद विहार और पटना से जालना के बीच भी विशेष ट्रेनों का संचालन होगा. इसके अलावा, जबलपुर से दानापुर के लिए भी एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी. ये ट्रेनें मार्च के पहले और दूसरे हफ्ते में अलग-अलग तारीखों पर यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेंगी.
होली स्पेशल ट्रेनों का यहां देखें शेड्यूल:
- रानीकमलापति – दानापुर – रानीकमलापति (गाड़ी संख्या: 01661/01662)
- रानीकमलापति से प्रस्थान: 12 और 15 मार्च
- दानापुर से वापसी: 13 और 16 मार्च
2. कोटा – दानापुर – कोटा (गाड़ी संख्या: 09817/09818)
- कोटा से प्रस्थान: 8 और 15 मार्च
- दानापुर से वापसी: 9 और 16 मार्च
3. गया – आनंद विहार (गाड़ी संख्या: 03697/03698)
- यह ट्रेन हर रविवार को चलेगी, विशेष रूप से 6 से 31 मार्च तक
4. जालना – पटना (गाड़ी संख्या: 07611/07612)
- यह ट्रेन 6, 10 और 15 मार्च को चलेगी
5. जबलपुर – दानापुर (गाड़ी संख्या: 01705/01706)
- यह ट्रेन 11 और 12 मार्च को चलेगी
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: छत्रपति शिवाजी के साम्राज्य में क्या ‘गोवा’ भी था शामिल! अब क्यों उठा विवाद
ये भी पढ़े: 8 महीने से फरार चल रहा बिहार का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया, EOU ने तेज की धर-पकड़ की तैयारी
रेलवे प्रशासन ने लोगों से की अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय रहते अपनी टिकट बुक कर लें ताकि सफर के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो. ट्रेन से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए यात्री रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 या नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES) वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.