20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vijay Sinha: जनता की समस्या सुन भड़के विजय सिन्हा, बोले- भ्रष्टाचारी को श्मसान तक खोजा जायेगा

Vijay Sinha: विजय सिन्हा ने कहा कि अगर अधिकारी सही तरीके से काम करेंगे तो उन्हें सरकार का पूरा समर्थन मिलेगा, लेकिन अगर किसी ने भ्रष्टाचार या लापरवाही की, तो उसके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे.

Vijay Sinha: पूर्णिया. बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा है कि भ्रष्ट अधिकारियों को किसी भी हालात में छोड़ा नहीं जायेगा. भ्रष्टाचारी को श्मसान तक खोजा जायेगा. विजय सिन्हा शुक्रवार को पूर्णिया में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. मंत्री विजय सिन्हा ने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यह बात आप लोग अच्छी तरह समझ लीजिए. आप कहीं भी ट्रांसफर हो जाएं, रिटायर हो जाएं या किसी और जगह चले जाएं, मैं आपको छोड़ने वाला नहीं हूं. जो भी गड़बड़ी करेगा, उसका पीछा मैं श्मशान तक करूंगा.

सही से काम करें अधिकारी

मंत्री के इस बयान के बाद कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों में हलचल मच गई और अधिकारी थोड़ी देर के लिए एक-दूसरे का मुंह देखने लगे. विजय सिन्हा ने कहा कि कार्यक्रम का मकसद ही यही है कि आम लोगों की समस्याएं सीधे सरकार तक पहुंचे और मौके पर ही समाधान निकाला जाए, अगर अधिकारी सही तरीके से काम करेंगे तो उन्हें सरकार का पूरा समर्थन मिलेगा, लेकिन अगर किसी ने भ्रष्टाचार या लापरवाही की, तो उसके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे.

डीएम और एसपी को हड़काया

जनता दरबार के दौरान जनता दरबार में एक विधवा महिला बीबी नासरीन बानो अपने बच्चों के साथ पहुंची. डिप्टी सीएम ने उसे बैठने को कहा. महिला ने बताया कि उसके पति के मरने के बाद कुछ लोगों ने फर्जी पेपर बनाकर उसकी जमीन बेच दी. विरोध करने पर उसके ऊपर एसटी-एससी की धाराओं में केस दर्ज करवा दिया गया है. पुलिस बार-बार उसे परेशान करती है. छोटे-छोटे बच्चे हैं. क्या करूं. इस पर विजय सिन्हा ने डीएम और एसपी को हड़काया. उन्होंने कहा कि आप लोगों ने पूर्णिया को तमाशा बनाकर रख दिया है. एसपी और डीएम साहब आप दोनों इस मामले को तुरंत देखिए. महिला को परेशानी नहीं होनी चाहिए. डिप्टी सीएम ने महिला से कहा कि एसपी-डीएम का नंबर लीजिए और काम नहीं होगा तो मुझे कॉल कर के बताइएगा.

आईओ साहब आपने अच्छा नहीं किया

एक बुजुर्ग महिला सुनवाई में अपनी जमीन से जुड़ी समस्या लेकर पहुंची. महिला ने बताया कि उसकी जमीन पर दूसरे शख्स ने कब्जा कर लिया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि सभी अधिकारी ध्यान से सुन लें. ये लोग ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है. इन्हें समस्या का समाधान दीजिए. लिखकर दीजिए कि क्या रास्ता है. कैसे इनका काम होगा. आईओ साहब आपने अच्छा नहीं किया. हम सब लोगों की मदद के लिए बैठे हैं. आप परेशान करने के लिए बैठे हैं. एक सप्ताह के अंदर सीओ साहब महिला का काम करवा दीजिए. एसपी साहब देखिएगा उनको पजेशन मिल जाए.

नोटिस देखकर मेरे पिताजी मर गए

एक शख्स शिकायत लेकर पहुंचा कि मेरे माता-पिता की जमीन पर मैं घर बनवा रहा था. 15 दिन बाद पुलिस वालों ने काम रुकवा दिया. पुलिस ने कहा कि काम शुरू हुआ तो जेल भेज देंगे. हमारी जमीन को विवादित जमीन बताकर कुछ लोगों ने पुलिस से मिलकर काम रुकवा दिया है. 35 साल से इस जमीन पर मेरे पिताजी खेती कर रहे हैं. विभाग का नोटिस देखकर मेरे पिता जी मर गए. इसके बाद डिप्टी सीएम ने सीओ को बुलाया और जल्दी हल निकलवाने को कहा. विजय सिन्हा ने कहा कि थाने वालों सुन लो, किसी को भी पालतू परेशान किया तो ठीक नहीं होगा.

आपने अच्छा नहीं किया

डिप्टी सीएम बोले- आईओ साहब आपने अच्छा नहीं किया. विजय सिन्हा ने लोगों से अपील की कि किसी भी समस्या के लिए वे सबसे पहले-अंचल कार्यालय और थाने में शिकायत दर्ज करें. इसके बाद मामला अनुमंडल पदाधिकारी और जिलाधिकारी तक ले जाएं, अगर फिर भी समाधान न मिले तो मंत्री स्तर पर सुनवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिन लोगों की कहीं भी सुनवाई नहीं हुई, उनकी शिकायतें प्राथमिकता पर ली जाएंगी.

Also Read: Bihar Bhumi: रक्सौल में बेतिया राज की जमीन पर 32700 लोगों का कब्जा, सरकार ने दिया खाली करने का आदेश

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel