सीवान, अरविंद कुमार सिंह : जिले में खेत में काम कर रही 2 महिला की गेहूं काट रही कंबाइन हार्वेस्टर मशीन की चपेट में आने से दोनों महिला की मौत हो गई. मौत के बाद इलाके में चीख पुकार मच गई. घटना रघुनाथपुर के गभिरार गांव के दियरा की है. दोनों मृत महिलाओं की पहचान रघुनाथपुर के गभिरार गांव निवासी मनोज साह की पत्नी कौशल्या देवी और श्यामा महतो की पत्नी चंपा देवी के रूप में हुई है.

फसल काटने के लिए खेत गई थी महिलाएं
बताया जा रहा है कि गेहूं की फसल काटने के लिए दोनों महिला खेत में गई हुई थी. वहीं गेहूं की फसल काटने के लिए कंबाइन हार्वेस्टर मशीन को लाया गया था. खेत में कंबाइन हार्वेस्टर मशीन गेहूं की फसल को काट रही थी, तभी अचानक दोनों महिला मशीन की चपेट में आ गई. जिससे दोनों महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद शव को देखते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. फिलहाल घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : पति के सामने मौत के आगोश में समा रही थी पत्नी, बचाने की कोशिश में दोनों की गई जान