महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के गदोपुर गांव से शुक्रवार को पुलिस ने दो कारतूस और एक पिस्टल के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में हाजीपुर भेज दिया गया. महुआ थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि गदोपुर गांव के अरविंद पटेल के घर पर एक युवक हथियार के साथ मौजूद है. पुलिस की सूचना मिलते ही महुआ पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से शुक्रवार को गदोपुर गांव में छापेमारी कर अरविंद पटेल के घर से एक युवक को दो जिंदा कारतूस और एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के कीरतपुर निवासी उमेश सिंह के पुत्र दीपक कुमार सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक अपने रिश्तेदार के घर आया था. वही पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ अन्य युवकों को भी मौके से हिरासत में लेकर थाना ले गयी. जहां से पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. वही दीपक सिंह पर संबंधित मामले में प्राथमिकी कर न्यायिक हिरासत में हाजीपुर भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

