महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के महुआ मुकुंदपुर में रविवार को कार और बाइक के बीच टक्कर हो गयी. जिसमें एक महिला समेत दो लोग घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि शनिवार को महुआ मुकुंदपुर गांव में तेज रफ्तार कार ने बाइक में ठोकर मार दिया. जिसमें बाइक सवार दो दंपति घायल हो गये. घायलों की पहचान कादिलपुर गांव के रविन्द्र कुमार एवं रीना देवी के रूप में हुई है. घटना के दाैरान बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. 17 बोतल विदेशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार पटेढी बेलसर. बेलसर थाना क्षेत्र के नगवां गांव से पुलिस ने शनिवार की रात 17 बोतल विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त गांव निवासी सुभाष कुमार गुमटीनुमा दुकान से विदेशी शराब की खरीद-बिक्री करता है. सूचना के आधार पर अवर निरीक्षक जे के भारती के नेतृत्व में पुलिस ने दल बल के साथ उक्त स्थान पर छापेमारी करने पहुंची. छापेमारी के दौरान गुमटी के पीछे खेत में छुपाकर रखी गई ग्रीन लेबल ब्रांड की 17 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई. वहीं मौके से आरोपी सुभाष कुमार को दबोच लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

