22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल पति की हत्या कर शव कुएं में फेंका

भगवानपुर थाना क्षेत्र के करहरी गांव की घटना, हलुवाई का काम करता था मृतक, एक सप्ताह से था गायब, पत्नी की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किया शव

भगवानपुर. भगवानपुर थाना क्षेत्र के करहरी गांव में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव गांव के ही एक कुएं में फेंक दिया. मृतक 26 वर्षीय नितीश कुमार, पिता रघुनाथ साह बताया गया है. मृत युवक हलुवाई का काम करता था. वह 20 फरवरी से ही गायब था. मृतक के पिता की शिकायत पर जब पुलिस ने जांच की, तो घटना की सच्चाई पता चला. गुरुवार को पुलिस ने कुएं से शव को बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने आरोपित पत्नी व उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार नितीश 20 फरवरी को सिहमा कल्याण गांव मे काम करने गया था, लेकिन शाम को घर नहीं लौटा. इस मामले में नितीश के पिता ने भगवानपुर थाना की पुलिस से शिकायत की थी. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी थी.

सीडीआर से खुला प्रेम प्रसंग

जांच के दौरान पुलिस ने मृतक की पत्नी नेहा के मोबाइल का कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकाला, जिससे गांव के ही मुन्ना सिंह के पुत्र विशाल कुमार सिंह के साथ प्रेम संबंध होने का खुलासा हुआ. पुलिस ने मंगलवार को पहले विशाल को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया. इसके बाद बुधवार सुबह पुलिस ने नेहा को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की, तो उसने नीतीश की हत्या कर शव कुएं में फेंकने की बात स्वीकार कर ली. बताया गया कि इन लोगों ने 20 फरवरी को ही नितीश की दाबिया से गला रेतकर हत्या कर दी और शव को गांव के कुएं में फेंक दिया. पत्नी की निशानदेही पर पुलिस ने गांव के ही एक कुएं से शव बरामद कर लिया. शव मिलने की सूचना पर वहां काफी संख्या में लोग जुट गये. इसकी सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ लालगंज घटनास्थल पर जांच की और मामले की विस्तृत जानकारी ली.

प्लान बनाकर सास को पैसे देकर भेजा कुंभ

बताया जाता है कि नितीश की हत्या काफी प्लानिंग के साथ की गयी थी. नेहा ने अपनी सास को पैसे देकर कुंभ स्नान के लिए. भेज दिया था. मृतक के पिता हाजीपुर के एक होटल में हलुवाई का काम करते हैं तथा घटना के दिन भी वे हाजीपुर में ही थे. घर पर कोई नहीं था. हत्या वाली रात गांव में मृतक नितीश के घर के बगल में ही एक शादी समारोह था. इसी का फायदा उठाकर दोनों ने नीतीश की गला रेत कर हत्या कर दी और शव को कुआं में फेंक दिया. नेहा ने तीन दिन पहले पति की गुमशुदगी का मामला दर्ज होने के बाद कुछ जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या के प्रयास का नाटक भी किया था. उसे हाजीपुर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. बुधवार की सुबह नर्सिंग होम से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे जब पूछताछ शुरू की, तो हत्या की घटना का खुलासा हुआ.

एसडीपीओ गोपाल मंडल ने कहा कि नितीश अपने माता-पिता की इकलौती संतान था. परिजनों ने बताया कि मृतक नितीश काे छह बहने हैं.

भगवानपुर थाना के करहरी गांव में प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें