9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजापाकर के पांच उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में दो पालियों में होगा पठन-पाठन

जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश तथा संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के आवेदन और प्रतिवेदन के आलोक में यह निर्णय लिया गया

राजापाकर. भवन एवं वर्ग कक्ष की कमी के कारण राजापाकर प्रखंड के पांच उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में दो पाली में पठन-पाठन कराने का आदेश जारी किया गया है. यह आदेश प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की ओर से जारी किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश तथा संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के आवेदन और प्रतिवेदन के आलोक में यह निर्णय लिया गया है. विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक होने एवं पर्याप्त कक्षा कक्ष उपलब्ध नहीं होने के कारण उत्पन्न शैक्षणिक कठिनाइयों के समाधान के लिए एक ही परिसर में संचालित विद्यालयों का संचालन दो पाली में किया जायेगा.

ये स्कूल हैं शामिल

आदेश के तहत जिन विद्यालयों में दो पाली में पढ़ाई होगी. उनमें उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय जाफरपट्टी, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गौसपुर, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय राजापाकर बनघारा, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलंदपुर तथा उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलकुंडा शामिल हैं.

कक्षा एक से आठवीं तक का पठन-पाठन सुबह सात से 11:30 बजे तक

निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार कक्षा एक से आठ तक का पठन-पाठन सुबह 7 बजे से 11:30 बजे पूर्वाह्न तक तथा कक्षा नौ से बारह तक का पठन-पाठन दोपहर 12 बजे से 4:30 बजे अपराह्न तक संचालित किया जायेगा. मौसम को देखते हुए विभाग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुरूप बच्चों का पठन-पाठन कराया जायेगा. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel