7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ कार सवार दो गिरफ्तार

वैशाली जिले के सराय थाने की पुलिस ने मंसूरपुर गांव से अवैध हथियार के साथ कार सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस मौके से खून के छींटे पड़ी गाड़ी को भी जब्त कर लिया है.

वैशाली जिले के सराय थाने की पुलिस ने मंसूरपुर गांव से अवैध हथियार के साथ कार सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस मौके से खून के छींटे पड़ी गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. मौके पर फोरेंसिक जांच टीम को बुलाकर सैंपल भी इकट्ठा कराया गया है. जांच टीम सैंपल को जांच के लिए पटना लेकर गयी है. इस मामले में पुलिस गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार बदमाशों में एक का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास का पता चला है. अन्य बदमाशों का भी आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने गुरुवार को मीडिया को दी. एसपी ने बताया कि बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि मंसूरपुर गांव में सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में एक लग्जरी कार खड़ी है, जिसमें दो व्यक्ति बैठे हैं. कार पर कई जगह खून के धब्बे भी लगे हैं. सूचना मिलते ही सराय थाने की पुलिस ने इसकी जानकारी वरीय अधिकारी को दी. बताया गया कि जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम गठित की गयी जिसमें डीआइयू भी शामिल थी. टीम के अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच कर कार सवार दोनों बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ की ताे दोनों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के जढुआ कर्णपुरा टोला निवासी रामलखन राय के पुत्र विनय राय तथा पटना जिले के हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के चितकोहरा पुल के नीचे जगजीवन नगर निवासी कृत प्रसाद उर्फ क्रिया नट के पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई है. एसपी ने बताया कि हिरासत में लिये गये दोनों के पास से पुलिस ने एक कट्टा, दो कारतूस तथा एक धारदार चाकू तथा एक कार बरामद की है. हथियार बरामद होने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

मवेशी चोर गिरोह के सदस्य हैं बदमाश :

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाशों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि दोनों बकरी एवं मवेशी चोर गिरोह के सदस्य हैं, जो वैशाली, पटना, सारण एवं आसपास के जिलों में घूम-घूम कर बकरी एवं मवेशी की चोरी के साथ अन्य लूट एवं चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. बदमाशों ने बताया कि घटना के दौरान लोगों द्वारा विरोध करने का हल्ला करने पर चाकू तथा हथियार से हमला करने के लिए हथियार रखते हैं. इस मामले में पुलिस ने दोनों के विरुद्ध बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है. पुलिस उसके अन्य सहयोगियों एवं गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. सन्नी का है आपराधिक इतिहास : एसपी ने बताया कि दोनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगालने पर पता चला कि सन्नी कुमार के विरुद्ध पटना के बिहटा थाने में चोरी एवं लूट का एक मामला दर्ज है. वहीं, एसपी ने गाड़ी पर लगे खून के धब्बे को लेकर बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाशों ने अपने ही कटे हाथ का खून गाड़ी पर लगने की बात बतायी है, लेकिन इसका खुलासा तभी होगा जब फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट आयेगी. बताया गया कि दोनों बदमाशों की जांच के लिए ब्लड का सैंपल भी लिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें