हाजीपुर. दिग्घी स्थित बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान (बीका) के दशरथ मांझी सभागार में बीपीआर एंड डी (पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो), नई दिल्ली के तत्वावधान में ‘प्रिजन सिक्युरिटी डायनेमिक एंड स्टेटिक, इमर्जिंग चैलेंज’ विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण में राज्य के 30 काराधीक्षकों, उपाधीक्षकों व सहायक अधीक्षकों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का उद्घाटन बीका के निदेशक इ जितेन्द्र कुमार ने दीप जलाकर किया. इस अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बीका के निदेशक ने बताया कि कारा सेवा के लिए बीपीआरएंडडी ने चार पांच दिवसीय कोर्स उपलब्ध कराया है. इस कड़ी में आज पहले पांच दिवसीय प्रशिक्षण कोर्स ‘प्रिजन सिक्युरिटी डायनेमिक एंड स्टेटिक, इमर्जिंग चैलेंज” विषय पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रशिक्षण लेने हेतु पदाधिकारी उपस्थित हुए हैं. प्रशिक्षण संबंधी जानकारी देते हुए इन्होंने कहा कि इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण कोर्स को 10 सेशन के प्लान में समाहित किया गया है, जिसमें काराओं की सुरक्षा, गतिशीलता, काराओं की स्थिति एवं काराओं में उभरती चुनौतियां, इन सभी समस्याओं को चिन्हित करते हुए उन्हें दूर करने हेतु प्रयास किया गया है. इस प्रशिक्षण में ख्याति प्राप्त साधन व्यक्तियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को सेशन के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा इससे लाभ प्राप्त करने हेतु कहा. इसके साथ ही इन्होंने प्रतिभागियों को निदेश दिया कि प्रशिक्षण के दौरान आप भी अपना सुझाव या मंतव्य दें, ताकि भविष्य में आपके द्वारा दिये गए सुझाव को भी सत्र प्लान में समाहित किया जा सके. प्रशिक्षण कार्यक्रम का मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वीणा कुमारी, सहायक अधीक्षक बीका द्वारा किया गया. इन्होंने संस्थान के प्रशासन, मंचासीन पदाधिकारियों एवं प्रशिक्षण हेतु उपस्थित पदाधिकारियों को प्रशिक्षण में उपस्थित होने हेतु धन्यवाद दिया. इस अवसर पर अतिथि संकाय मनोज कुमार सिन्हा, काराधीक्षक, मंडल कारा, बेगूसराय, अतिथि संकाय विरेन्द्र कुमार सिंह, अवकाश प्राप्त प्राध्यापक, अमर शक्ति उपनिदेशक बीका, अमित कुमार सहायक निदेशक अभियोजन कोषांग बीका, अभय कुमार सिंह अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी बीका, अंकिता कुमारी प्रोबेशन पदाधिकारी, संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त रहे प्रशिक्षु कक्षपाल तथा बीका के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

