17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ज्वेलरी दुकान से तीन लाख रुपये की लूट

कटहरा थाना क्षेत्र के करहटिया बुजुर्ग गांव के टावर चौक पर आरके ज्वेलरी एंड बर्तन भंडार में सोमवार की दोपहर एक बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल लूटपाट की. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बदमाशों द्वारा दुकान से से नकदी आठ हजार पांच सौ रुपये सहित लगभग तीन लाख रुपये की जेवर लूटने की बात कही जा रही है.

चेहराकला. कटहरा थाना क्षेत्र के करहटिया बुजुर्ग गांव के टावर चौक पर आरके ज्वेलरी एंड बर्तन भंडार में सोमवार की दोपहर एक बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल लूटपाट की. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बदमाशों द्वारा दुकान से से नकदी आठ हजार पांच सौ रुपये सहित लगभग तीन लाख रुपये की जेवर लूटने की बात कही जा रही है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार के करीब दो बजे उत्तर के दिशा से एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर करहटिया बुर्जुग गांव में स्थित टावर चौक पर पहुंचे और घटना को अंजाम देकर उसी दिशा में भाग निकले. महज दो मिनट के अंदर घटना को अंजाम दिया गया. जब तक आसपास के दुकानदार एवं अन्य ग्रामीण कुछ समझते तब सभी बदमाश भागने में सफल हो गया. पीड़ित दुकानदार विक्की उर्फ राजा कुमार ने बताया कि गांव की ही एक महिला पायल जुड़वा रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर तीन युवक मुंह में गमछा बांधें आये और दुकान में पहुंचते ही दुकान में बैठी महिला का मोबाइल छीनने की कोशिश किया. नकाबपोश बदमाशों ने मुंह पर हथियार सटाते हुए दुकान में रखें लगभग तीन लाख रुपये का जेवर के बैग और कैश लगभग आठ हजार पांच सौ रुपये लूट लिया. सूचना पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार दूबे और महुआ एसडीपीओ संजीव कुमार मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. इस मामले में कटहरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार दूबे ने बताया कि पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जल्द ही सभी बदमाशों को गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel