10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : महुआ में घर में अगरबत्ती दिखाता रह गया परिवार, डेढ़ लाख का आभूषण लेकर फरार हुए तीन ढोंगी

महुआ थाना क्षेत्र के मिर्जानगर गांव में साधु के वेश में पहुंचे तीन आरोपित डेढ़ लाख रुपये का आभूषण ठग कर फरार हो गये. आरोपित ने साधु बनकर परिवार से कहा कि आपके घर पर ग्रह का खराब प्रभाव है.

महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के मिर्जानगर गांव में साधु के वेश में पहुंचे तीन आरोपित डेढ़ लाख रुपये का आभूषण ठग कर फरार हो गये. आरोपित ने साधु बनकर परिवार से कहा कि आपके घर पर ग्रह का खराब प्रभाव है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर मिर्जानगर पंचायत व गांव के वार्ड सात मोकररी टोला निवासी अरविंद पंडित के घर पर पहले साधु के वेश में एक आरोपित पहुंचा. उसने बोला कि आपके घर-परिवार पर ग्रह का खराब प्रभाव दिख रहा है. कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है. यह सुन घर के सदस्य चिंतित हो गये. परिवार वाले साधु समझ आरोपितों से समस्या का समाधान पूछने लगे. इतने में दो और लोग वहां पहुंच गये.

झाड़-फूंक का झांसा देकर मांग लिये सारे गहने

इस दौरान तीनों ने परिवार के सदस्यों से बोला कि अगरबत्ती और पानी लेकर आइए झाड़-फूंक करना होगा. शातिरों के झांसा में आकर परिवार ने वही किया. इसी दौरान पानी में कुछ मिलाकर घर के लोगों को पिला दिया, फिर अगरबत्ती जलाकर बोला कि घर में जितना आभूषण है लेकर आइए. फिर परिवार के लोग आभूषण लेकर आये, तब ढोंगी ने बोला कि घर में अगरबत्ती दिखाएं जब तक पूरा जल नहीं जाता बाहर निकलना नहीं है. इसी दौरान सभी आभूषण लेकर वहां से भाग निकले.

अगरबत्ती जलने के बाद बाहर निकले तो देखा तीनों साधु फरार

अगरबत्ती जलने के बाद जब लोग दरवाजे पर पहुंचे तो देखा कि तीनों साधु नहीं है. यह देख परिवार के सभी साथी दंग रह गये. घटना की सूचना मिलते ही आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गये. घटना की सूचना थाने को भी दी गयी. ग्रामीण सुजीत बाबू,संजीव कुमार, सुबोध देशराज, संजय यादव, टाइगर सिंह, नंदन कुमार, राजीव कुमार, दिनेश राय ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में गश्ती तेज करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel