हाजीपुर. हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के मजबूतीकरण के लिए मंगलवार को बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के साथ विभागीय कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी. पथ निर्माण विभाग, हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के मजबूतीकरण के लिए यह बैठक की गयी. इस बैठक में हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने क्षेत्र की सड़कों के चौड़ीकरण, मजबूतीकरण और मरम्मति कार्यों में तेजी लाने के लिए चर्चा की. बैठक में विभाग के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. हाजीपुर विधायक श्री सिंह ने क्षेत्र की कई प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के लिए ठोस प्रस्ताव रखा. इसके अतिरिक्त नगर परिषद हाजीपुर की कुछ महत्वपूर्ण सड़कों को पथ निर्माण विभाग के माध्यम से मजबूत करने का प्रस्ताव भी दिया गया. विधायक ने सड़कों की स्थिति में सुधार और आवागमन को सुगम बनाने के लिए त्वरित कार्रवाई पर जोर दिया. बैठक के दौरान मंत्री नितिन नवीन ने विधायक द्वारा उठाये गये सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार करते हुए आश्वासन दिया कि हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित सभी सड़क विकास कार्यों को अतिशीघ्र शुरू किया जायेगा. इन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि परियोजनाओं की विस्तृत योजना तैयार कर शीघ्र कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाये. विधायक ने कहा कि इस बैठक से हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़क नेटवर्क के सुदृढ़ीकरण और क्षेत्र के समग्र विकास को नयी गति मिलने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है