हाजीपुर. गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के नवादा कलां पेठिया के पास मिनी ट्रक पर लोड बैंड पार्टी का डीजे ट्रॉली बिजली के तार के संपर्क में आ गया. डीजे पर 20 से अधिक लोग सवार थे. डीजे में करेंट प्रवाहित होने से पांच लोग बुरी तरह झुलस गये. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर जुटे लोगों ने आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही गंगाब्रिज थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने दो लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. सभी घायल पटना जिले के बताये गये हैं. हालांकि पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही डीजे लोड ट्रक का चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल हो गया. जानकारी के अनुसार बुधवार की अहले सुबह समस्तीपुर से शादी समारोह से लौट रहे ट्रक पर लोड एक बैंड टॉली गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के नवादा कलां गांव स्थित पेठिया के पास हाइ वोल्टेज बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया. गाड़ी पर लगभग 20 कर्मी सवार थे. बिजली के संपर्क में आते ही ट्रॉली पर सवार एक दर्जन से अधिक लोग करेंट की चपेट में आ गये. जिसमें पांच लोग बुरी तरह झुलस गये. बाकी लोग कूद कर अपनी जान बचायी. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने घटना की सूचना गंगाब्रिज थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टर ने तीन लोगों का प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना में ये लोग हुए गंभीर रूप से घायल : थानाध्यक्ष के अनुसार घायलों की पहचान पटना जिले के पहाड़ी निवासी दिवाकर यादव का 16 वर्षीय पुत्र गोलू यादव, कन्हाई राय का 20 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार, राम बली राय का 25 वर्षीय पुत्र बॉबी कुमार तथा राम अवतार राय का 25 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में हुई है. बताया गया कि आंशिक रूप से घायल अन्य लोग स्थानीय चिकित्सक से इलाज के कराने के बाद पटना लौट गये. बताया गया कि घटना में तीन लोगों की हालत नाजुक बतायी गयी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही घायलों को घटनास्थल के पास छोड़ कर फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

