बिदुपुर. थाना क्षेत्र के अमेर गांव से शनिवार को लापता पांच वर्षीय सुशांत कुमार का तीसरे दिन भी कुछ पता नहीं चला. घटना के बाद से ही उसकी मां का रो रो कर हाल बुरा है. मालूम हो कि रविवार को एसडीआरएफ की टीम ने शाम तक नदी में छानबीन किया. लेकिन कही कुछ पता नहीं चला. जिसको लेकर परिजन एवं ग्रामीण अपने स्तर से इस मामले में संदिग्ध की तलाश करने लगे. संदेह की स्थिति में रविवार की देर रात ग्रामीणों ने तीन लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये आरोपितों में एक नाबालिग भी बताया जा रहा है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार को एक आरोपित ने लापता बच्चे की मां से दो हजार रुपये की मांग की थी, पैसा नहीं देने के कारण बच्चे को अगवा कर लिया है. उक्त आरोपित रविवार को घर आकर बोला कि दस हजार रुपया दोगे तो ही बच्चे को देंगे और अपना मोबाइल नंबर देकर चला गया. ग्रामीणों ने जब आरोपित को पकड़ा तो उसने अन्य दो युवक के पास बच्चे के होने की बात कही. इस संबंध में थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि ग्रामीणों ने तीन लड़कों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा है. इस मामले में परिजनों ने पुलिस को आवेदन दिया है. जिसमें तीन लड़कों को नामजद आरोपित बनाया गया है. पुलिस तीनों आरोपित को जेल भेजने में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

