बिदुपुर. प्रखंड स्थित चकसिकंदर स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में सोमवार को डिपार्टमेंट आफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की ओर से मैटलैब की साप्ताहिक कार्यशाला का समापन हुआ. यह कार्यशाला बीटेक द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष तथा एमटेक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गयी थी, जिसमें लगभग 75 विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ अनंत कुमार ने बताया कि कार्यशाला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बीटेक तथा एमटेक कर रहे छात्र-छात्राओं को नवीनतम एवं आधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण देकर इस लायक तैयार करना है कि इनकाे सर्वोत्तम प्लेसमेंट मिल सके. कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को मैटलैब सॉफ्टवेयर के मूलभूत उपयोग, सिमुलेशन तकनीक, सिग्नल प्रोसेसिंग, कंट्रोल सिस्टम डिजाइन, डाटा एनालिसिस तथा पावर इलेक्ट्रॉनिक्स से संबंधित प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के माध्यम से विद्यार्थियों को इस योग्य बनाया जाता है, जिससे कि वह राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवसर प्राप्त कर सकें. कार्यशाला के समापन सत्र में प्राचार्य डॉ कुमार ने कहा कि मैटलैब जैसी उन्नत तकनीकी साफ्टवेयर आज के इंजीनियरिंग शिक्षा का अभिन्न हिस्सा है. इसके माध्यम से विद्यार्थी न केवल सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिक रूप में लागू कर पाते हैं, बल्कि अपने प्रोजेक्ट एवं अनुसंधान कार्यों को भी अधिक सटीकता और नवाचार के साथ पूरा करते हैं. ऐसी कार्यशालाएं विद्यार्थियों की तकनीकी दक्षता, आत्मविश्वास और रोजगार-योग्यता को बढ़ाने में अत्यंत सहायक होती हैं. प्राचार्य ने आयोजन टीम की सराहना करते हुए कहा कि महाविद्यालय में भविष्य में भी इस प्रकार के प्रायोगिक एवं उद्योगोन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिससे विद्यार्थी आधुनिक तकनीकी चुनौतियों का सामना आत्मविश्वास के साथ कर सकें. कार्यशाला के समन्वयक प्रो कुमार अभिनव ने मैटलैब सॉफ्टवेयर के बारे में बताते हुए कहा कि इससे जटिल इंजीनियरिंग समस्याओं को कंप्यूटर आधारित विश्लेषण द्वारा हल करने की क्षमता विकसित होती है. सिमुलेशन के माध्यम से वास्तविक परिस्थितियों का परीक्षण और डिजाइन का अनुकूलन संभव होता है. उसके अलावा इंडस्ट्री 4.0, मशीन लर्निंग, नवीकरणीय ऊर्जा एवं ऑटोमेशन क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ते हैं. महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यशाला से लाभान्वित विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया है. इस मौके पर लाभान्वित छात्र-छात्राओं के द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य तथा डिपार्टमेंट के फैकल्टी के प्रति उत्साह पूर्वक सम्मान व्यक्त किया गया. जिसमें विवेक कुमार, अभिषेक कुमार, रजनी, प्रियम कुमारी, निशा, सुप्रिया, स्वेता सुमन एवं प्रिया कुमारी का विशेष योगदान रहा. स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर के रूप में रोहित कुमार, आर्यन राज, आशीष कुमार झा, सत्यम कुमार, निधि कुमारी एवं श्याम कुमार ने कार्यशाला की व्यवस्थाओं एवं संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

