10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : ग्रीष्मकाल में चलेगी योग नगरी ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन

ग्रीष्मकाल में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 04302/04301 योग नगरी ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर-योग नगरी ऋषिकेश आरक्षित विशेष गाड़ी के परिचालन की घोषणा की है.

हाजीपुर. ग्रीष्मकाल में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 04302/04301 योग नगरी ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर-योग नगरी ऋषिकेश आरक्षित विशेष गाड़ी के परिचालन की घोषणा की है. यह ट्रेन वाराणसी, बलिया, छपरा, हाजीपुर होते हुए चलायी जायेगी. 04302 ट्रेन योग नगरी ऋषिकेश से 22 अप्रैल से 15 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी. वहीं, 04301 ट्रेन मुजफ्फरपुर से 23 अप्रैल से 16 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी. यह विशेष सेवा कुल 13 फेरों के लिए निर्धारित की गयी है. 04302 ट्रेन योग नगरी ऋषिकेश से दोपहर 3.20 बजे प्रस्थान करेगी. हरिद्वार 4.15 बजे, मुरादाबाद 7.25 बजे, बरेली 8.48 बजे, शाहजहांपुर 10.04 बजे पहुंचेगी. दूसरे दिन लखनऊ (उ.रे.) 12.40 बजे, सुल्तानपुर 2.45 बजे, वाराणसी जं. 5.25 बजे, बलिया 7.55 बजे, सुरेमनपुर 8.35 बजे, छपरा 9.45 बजे, हाजीपुर 11.10 बजे पहुंचेगी. ट्रेन दोपहर 1.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वहीं, वापसी में 04301 ट्रेन मुजफ्फरपुर से दोपहर 3.00 बजे खुलेगी. हाजीपुर 4.00 बजे, छपरा 6.30 बजे, सुरेमनपुर 7.15 बजे, बलिया 8.00 बजे, वाराणसी जं. रात 11.00 बजे पहुंचेगी. दूसरे दिन सुल्तानपुर 1.25 बजे, लखनऊ (उ.रे.) 3.55 बजे, शाहजहांपुर 6.35 बजे, बरेली 7.40 बजे, मुरादाबाद 9.33 बजे और हरिद्वार दोपहर 12.50 बजे पहुंचेगी. अंतिम स्टेशन योग नगरी ऋषिकेश ट्रेन दोपहर 2.20 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में कुल 18 कोच होंगे. इसमें सामान्य द्वितीय श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 10 और एसएलआर के 2 कोच शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel