महुआ.
महुआ थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार की एक दुकान से चोरी करते हुए दुकानदार ने एक आरोपित को रंगे हाथ पकड़कर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया. जानकारी के अनुसार बुधवार को पुरानी बाजार में कौशल्या संस्कृत विद्यालय के समीप स्थित मुकेश जायसवाल की होलसेल दुकान से चोरी करते एक आरोपित को पकड़ा गया. इसकी सूचना थाने को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस चोर को दुकानदार के पास से थाना ले गयी. आरोपित की पहचान गोरौल थाना क्षेत्र के मो फारुक के रूप में हुई है. पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

