महुआ.
महुआ अनुमंडल सह नगर परिषद बाजार में जलजमाव के कारण अधिकतर सड़कें गड्ढे में तब्दील हो गयी हैं. इसके कारण राहगीरों को आने-जाने में परेशानी होने लगी है. बारिश के कारण बाजार की सड़कों पर जलजमाव की वजह से अनुमंडल गेट, थाना के समीप, वाया नदी पुल, गांधी चौक, पातेपुर रोड मोड़, सेंट्रल बैंक के साथ ही अन्य जगहों पर सड़कें टूटकर गड्ढे में बदल गयी हैं. कीचड़मय सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, अचानक गड्ढे में चले जाने के कारण साइकिल, बाइक, इ-रिक्शा, ऑटो तथा कार चालक फंस जा रहे हैं. बाजार की सड़कों पर जल जमाव और गड्ढे बन जाने पर लोगों ने रोष जाहिर किया है. उन्होंने बदहाल सड़कों को दुरुस्त कराने की मांग की है. इस संबंध में नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि बारिश के दौरान बड़े वाहनों की आवाजाही के कारण सड़कें टूट रही हैं. इसकी शिकायत संबंधित विभाग से की गई है. जल्द ही सड़कों पर बने गड्ढों को भर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

