8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. खराब सड़क व जलजमाव के विरोध में जाम की सड़क

जर्जर सड़क और लगातार हो रहे जलजमाव से परेशान लोगों ने सोमवार की सुबी मड़ई चौक को बांस-बल्ली से घेर कर और टायर जलाकर करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया

हाजीपुर.

जर्जर सड़क और लगातार हो रहे जलजमाव से परेशान लोगों ने सोमवार की सुबी मड़ई चौक को बांस-बल्ली से घेर कर और टायर जलाकर करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया. सड़क जाम के कारण इस दौरान आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. आक्रोशित लोगों का कहना था कि रामप्रसाद चौक, भवानी चौक और मड़ई चौक के आसपास के मुहल्लों में पिछले छह महीनों से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. खराब सड़क और जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण मुहल्ले के लोग खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय अजय कुमार ने कहा कि रोजाना कीचड़ और गड्ढों से होकर गुजरना हमारी मजबूरी बन गई है. वहीं आकाश कुमार ने बताया कि बच्चों को स्कूल भेजना बहुत मुश्किल हो गया है. राहुल कुमार ने कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. अनीश कुमार का कहना था कि गली-गली में पानी भरा रहने से बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. प्रेम कुमार दास ने कहा कि जल जमाव से हो रही परेशानी से मजबूर होकर लोगों ने सड़क को बंद कर प्रदर्शन किया है. उज्जैन सिंह और नरेश पासवान ने कहा जनप्रतिनिधि अगर ध्यान देते तो सड़क कब का बन गया होता. छह महीनो से हमलोग इस समस्या को झेल रहे हैं. बाद में कुछ घंटे बाद लोगों के समझाने के बाद आक्रोशितों ने जाम खत्म किया.

इस संबंध में नगर परिषद की सभापति डा संगीता कुमारी ने कहा कि संबंधित सड़क का टेंडर हो चुका है और बरसात समाप्त होने के बाद निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel