हाजीपुर. आरएन कॉलेज, हाजीपुर में एक मार्च तक आयोजित होने वाली वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता- का भव्य आगाज सोमवार को हुआ. उद्घाटन प्राचार्य डॉ. रवि कुमार सिन्हा, डॉ मृणाल झा, डॉ पीके यादव, डॉ रूपा जमुआर एवं कुमार देवेश ने संयुक्त रूप से मशाल प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया. 477 विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल और एथलेटिक स्पर्धाओं में अपना पंजीकरण कराया. प्राचार्य ने इसे विद्यार्थियों की खेलों में असाधारण रूप से बढ़ती रुचि का संकेत बताया. पहले दिन बालिका वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगित में प्रथम स्थान कुमारी नंदनी (गणित), द्वितीय स्थान प्रीति कुमारी (गणित), तथा मानशी कुमारी (प्राणिशास्त्र) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान श्रुति कुमारी (प्राणिशास्त्र), द्वितीय स्थान कविता कुमारी (वनस्पति विज्ञान) तथा पुतुल रे (राजनीति विज्ञान) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. 800 मीटर दौड़ कविता कुमारी (वनस्पति विज्ञान) प्रथम व वर्षा कुमारी (रसायन विज्ञान) दूसरे स्थान पर रही. 1600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान दिव्यांशु कुमारी (प्राणीशास्त्र) को मिला. ऊंची कूद में प्रथम कविता कुमारी (वनस्पति विज्ञान), द्वितीय स्वाभाविका कुमारी (वनस्पति विज्ञान) तथा तृतीय स्थान पर पुतुल रे (राजनीति विज्ञान) रही. लंबी कूद में प्रथम श्रुति कुमारी (प्राणीशास्त्र), द्वितीय रिशु कुमारी (प्राणीशास्त्र) व तृतीय स्थान प्रीतम राज लक्ष्मी (प्राणिशास्त्र) को प्राप्त हुआ. वहीं बालक वर्ग की एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धा के 800 मीटर दौड़ में प्रथम अजीत कुमार (इतिहास), द्वितीय केशव कुमार (गणित) व तृतीय स्थान सूर्य सिंह (गणित) को मिला. 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान ऋषव कुमार (गणित), द्वितीय स्थान सूर्य सिंह (गणित) व तृतीय स्थान रवि कुमार (हिंदी) रहें. वहीं 1600 मीटर दौड़ में प्रथम: चंदन कुमार (भौतिकी), द्वितीय रिशु राज (गणित), तृतीय रजनीकांत कुमार (बायोटेक), लंबी कूद में प्रथम नीतीश कुमार (भौतिकी), द्वितीय संजीत कुमार (दर्शनशास्त्र), तृतीय गौतम कुमार (बीसीए) और ऊंची कूद में प्रथम संजीत कुमार (दर्शनशास्त्र), द्वितीय ऋषिकेश कुमार पांडे (गणित) तथा पीयूष कुमार (इतिहास) तीसरे स्थान पर रहे. स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष डॉ पीके यादव ने आयोजन समिति के सभी सदस्यों तथा एनएसएस स्वयंसेवकों और एनसीसी कैडेट्स भानु प्रकाश, प्रभात राज, आशीष कुमार, ऋषिकेश कुमार पांडे, अभिषेक सिंह, संजीत कुमार, विश्वजीत कुमार, ऋषव कश्यप, सलोना, पीयूष पांडे, उत्सव, शिवम, अंकित राज, ऋषिकेश, सरीता, सपना, अनुष्का सिंह, नमन कुमार, ऋषव, शालिनी, प्रिया, ऋषु और अभिषेक को उनके सहयोग और प्रबंधन के लिए धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है