राजापाकर. बेलकुंडा चौक पर सुबह से दोपहर तक सड़क जाम रहने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है. बेलकुंडा चौक से सराय जाने वाली सड़क में सीमेंट एवं खाद्य पदार्थ के अनेक गोदाम हैं, जिससे 12 चक्का ट्रक, 18 चक्का ट्रक, 6 चक्का ट्रक आदि बडे माल वाहक ट्रक इसी रास्ते से होकर समस्तीपुर, महुआ, राजापाकर आदि क्षेत्र में जाते हैं. इस वजह से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. लेकिन, इससे निबटने के लिए न तो महुआ थाना कि पुलिस और न ही यातायात पुलिस का कोई कर्मी तैनात रहता है. इससे घंटों दो पहिया-चार पहिया एवं अन्य गाड़ियों को जाम में फंसे रहना पड़ता है. इससे लोगों को भारी परेशानी होती है. इस भीषण जाम में कभी-कभी एंबुलेंस एवं परीक्षा के दिनों में अभ्यर्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में भारी दिक्कत होती है. कभी-कभी तो परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी पहुंच भी नहीं पाते हैं. कभी-कभी ज्यादा जाम होने की स्थिति में स्थानीय लोगो को जाम छुड़ाने में लगना पड़ता है. एक साइड गाड़ी खड़ी कर दूसरे साइड के गाड़ी को जाम छुड़ाने में लोग जुटते हैं. लेकिन, मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद नहीं होता है. हम पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद पासवान, स्थानीय मुखिया बेबी देवी, अमरेश सिंह ,पुरुषोत्तम कुमार उर्फ चुनचुन चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष माधवी सिंह, अधिवक्ता सह भाजपा नेता लालजी कुमार राकेश, रालोजपा प्रदेश प्रवक्ता शिवनाथ पासवान आदि लोगों ने डीएम, एसपी एवं यातायात डीएसपी से बेलकुंडा चौक पर पुलिस प्रशासन एवं ट्रैफिक पुलिस तैनात करने की मांग की है. ताकि जाम की समस्या से आम जनता को छुटकारा मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है