27.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hajipur News : स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर साइबर ठगी, 1.22 लाख पुलिस ने कराये वापस

स्टॉक मार्केट में निवेश कराने के नाम पर साइबर ठगों ने एक युवक के खाते से 1.22 लाख रुपये की ठगी मामले में साइबर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरा रुपया वापस करा दिया. सोमवार को पीड़ित युवक को थाना बुलाकर डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष चांदनी सुमन ने रिफंड की पर्ची सौंपी.

हाजीपुर. स्टॉक मार्केट में निवेश कराने के नाम पर साइबर ठगों ने एक युवक के खाते से 1.22 लाख रुपये की ठगी मामले में साइबर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरा रुपया वापस करा दिया. सोमवार को पीड़ित युवक को थाना बुलाकर डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष चांदनी सुमन ने रिफंड की पर्ची सौंपी. पैसा वापस मिलने पर युवक ने साइबर थाना की पुलिस का आभार व्यक्त किया. ठगी का शिकार हुआ युवक उदय राज मिश्रा, उत्तर प्रदेश के बड़ी बगिया, साकेत नगर, सिविल लाइंस निवासी है, जो वर्तमान में हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के तंगौल में किराये पर रहकर कैप्टन स्टील कंपनी में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत है. डीएसपी चांदनी सुमन ने बताया कि उदय राज ने तीन जनवरी को साइबर थाने में आवेदन दिया था. शिकायत में बताया गया कि 27 दिसंबर को साइबर ठगों ने उसे टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर स्टॉक मार्केट में निवेश करने का लालच दिया. इसके बाद ठगों ने पांच बार में कुल 1.22 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिये. इसके बाद ठगों ने और पैसे की मांग की, लेकिन जब युवक ने देने से इनकार किया, तो उसे ग्रुप से हटा दिया गया. तब जाकर युवक को ठगी का एहसास हुआ और उसने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी.

पुलिस ने खाते को फ्रीज कर वापस कराये रुपये

साइबर पुलिस ने मामले की त्वरित जांच करते हुए ठगों के बैंक खाते को फ्रीज करा दिया. तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से कार्रवाई करते हुए साइबर पुलिस ने पूरा 1.22 लाख रुपये रिफंड कराया. डीएसपी चांदनी सुमन ने लोगों से साइबर ठगों से सतर्क रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी आयं दिन नये-नये तरीके अपनाकर लोगों को ठग रहे हैं. इससे बचने का सबसे बड़ा उपाय जागरूकता है. उन्होंने लोगों से अनजान लिंक, सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन और लालच देने वाले संदेशों से सतर्क रहने को कहा. किसी भी ठगी की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें और साइबर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें