लालगंज. वैशाली थाना क्षेत्र के मदरना चौक स्थित जय मां ज्वेलर्स नामक दुकान में शनिवार को दिन-दहाड़े ज्वेलरी व नकद समेत 15 लाख की लूट से स्थानीय दुकानदार भयभीत है. जिससे दुकानदारों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बना हुआा है. स्थानीय लोगों ने उक्त घटना को मदरना बाजार पर लूट की पहली वारदात बताते हुये, मदरना बाजार के विकास के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. लोगों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से अपराधियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी की मांग किया है. लोगों ने कहा कि मदरना चौक पर पूर्व में स्वर्ण आभूषण की दुकानों, मिठाई की दुकान एवं अन्य दुकानों में चोरी की घटना हुई है, परंतु दिन-दहाड़े इस तरह की लूट की घटना पहली बार हुई है. मामले में स्थानीय मुखिया सुनील कुमार साह, सरपंच अरुण ठाकुर, पूर्व मुखिया रूबी देवी, पूर्व सरपंच रीमा पटेल, समाजसेवी रंजीत कुमार पटेल, पूर्व शिक्षक बलराम प्रसाद सिंह, बाजार मालिक आलोक कुमार, रमेश साह, मदरना पुरानी बाजार के मालिक अंजय चौधरी, संजय चौधरी, अशोक सिंह, सुनील सिंह, मो मंजूर आलम, अरुण कुमार, दुकानदार सुरेश चौधरी, रंजीत चौधरी, सीताराम पासवान, विजय शर्मा आदि ने जिला प्रशासन से मामले की गंभीरता पूर्वक जांच कर अभियुक्तों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी की मांग किया है. साथ ही मदरना चौक एवं मदरना पुरानी बाजार पर रात में चौकीदार की नियुक्ति करने और पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग किया है. वहीं लोगों ने दुकानदारों से सतर्क रहने तथा संदिग्ध गतिविधि दिखने पर पुलिस को फोन करने की अपील किया है. इस संबंध में स्थानीय मुखिया सुनील कुमार साह ने कहा कि भविष्य की घटना से निबटने व इस घटना में अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर जल्द ही बाजार मालिकों, दुकानदारों, जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की बैठक की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

