पातेपुर. पातेपुर पीएचसी में दलाल-बिचौलियाें के विरुद्ध अब अस्पताल प्रशासन सख्त कार्रवाई के मूड में आ गया है. इसके लिए अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने वरीय अधिकारी को पत्र लिख कर ठोस कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं स्थानीय थाना की पुलिस को भी पत्र लिख कर अस्पताल को दलालों एवं बिचौलियों से मुक्त कराने के लिए उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है.
इस संबंध में पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवनी कुमार ने वरीय अधिकारी को दिए पत्र में लिखा है कि पातेपुर बाजार के कुछ नर्सिंग होम संचालक तथा पैथोलैव संचालक अपने लोगों के द्वारा पीएचसी में इलाज के लिए आने वाले मरीज के भोले-भाले परिजनों को बहला-फुसला कर बेहतर इलाज का झांसा देकर नर्सिंग होम या जांच सेंटर लेकर चले जाते है. जहां उनसे मनमाने तरीके से नाजायज उगाही की जाती है. इसकी शिकायत मिलने पर जब कार्रवाई की जाती है तो अस्पताल के कर्मियों को गलत तरीके से फंसाने तथा जान से मारने की धमकी दी जाती है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि अस्पताल के कई कर्मी ने इसकी लिखित शिकायत भी की है.दलालों एवं बिचौलियों के संपर्क में रहने वाले डॉक्टर पर भी होगी कार्रवाई
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि अस्पताल को बिचौलियों एवं दलालों से मुक्त कराने के लिए निर्देश पत्र जारी किया गया है. अस्पताल के किसी भी चिकित्सक या कर्मी को ड्यूटी के दौरान दलालों या बिचौलियों से संपर्क करते पकड़े जाते है तो उनके विरुद्ध वरीय अधिकारी को लिख जाएगा. वहीं अस्पताल परिसर में किसी भी दलाल या बिचौलियों को टहलते या मरीजों को बहलाते-फुसलाते देखे जाने पर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी. बताया गया कि अस्पताल में सभी मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है. इसके लिए वरीय अधिकारी को भी अवगत करा दिया गया है.प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि नर्सिंग होम के दलालों के विरुद्ध कार्रवाई करने पर उनके द्वारा गलत तरीके से आरटीआई एवं अन्य माध्यमों तथा वरीय पदाधिकारी से फर्जी शिकायत की जाती है. कई बार पूर्व में भी कुछ बिचौलियों द्वारा ड्यूटी पर तैनात नहीं रहने या अन्य कई गलत शिकायत कर परेशान किया जा चुका है. जबकि, डॉक्टर की कमी के कारण 18 से 20 घंटे तक काम करना पड़ता है. इसके बाद भी कुछ लोगों के द्वारा परेशान किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है