11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. बंद घर से सोने व चांदी के जेवरात की चोरी

लालगंज थाना क्षेत्र के एतवारपुर सिसौला गांव का मामला, डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी गयी

लालगंज.

लालगंज थाना क्षेत्र के एतवारपुर सिसौला गांव में एक बंद घर में चोरी हो गयी. इस मामले में पीड़िता ने लालगंज थाना को आवेदन देकर मंगलवार की रात घर में चोरी होने का मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. सुनीता देवी, पति शंभू सहनी ने आवेदन में बताया कि पूरे परिवार के साथ अपने मायके मुजफ्फरपुर गई थी. 14 जनवरी को सुबह 7 बजे उसे ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि आपके दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. उसके बाद जब मैं घर पर आई तो देखा कि मेरे घर का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर जाकर देखा तो मेरे घर के सारे अलमारी और बक्सा का ताला टूटा हुआ था. उसके बाद डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी गयी.

चोरी की घटना में सोने का एक मांगटिका, नथिया, दो अंगूठी, ढोलना, दो झुमका, दो चैन, दो जितिया और सोने का हार और चांदी के पायल, कमरबंध, ग्लास, थाली, चम्मच, ब्रेसलेट आदि चोरी हो गये. खेत के कागजात भी चोरी कर ली गयी है. पीड़िता द्वारा बताया गया है कि घर में इससे पहले भी वर्ष 2013 में चोरी की घटना हुई थी. लेकिन, उस समय भी चोरों का अता-पता नहीं चला और ना ही सामान बरामद हुआ था.

इस संबंध में थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद गश्ती दल को भेजा गया था. जांच पड़ताल कर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है. जल्द ही इस मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel