पातेपुर. महिसौर थाना क्षेत्र के सकरौली गांव का एक मजदूर की पानीपत स्थित एक कंबल की फैक्ट्री में कंबल के बंडल से दबकर मौत हो गयी. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया. मृतक पप्पू कुमार महिसौर थाना क्षेत्र के सकरौली गांव निवासी सुरेंद्र पासवान का 20 वर्षीय पुत्र था. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि चार महीने पहले ही पप्पू मजदूरी करने पानीपत स्थित कंबल की फैक्ट्री में काम करने गया था. रविवार की दोपहर फैक्ट्री में काम करने के दौरान दोपहर में पप्पू लंच करने के बाद आराम करने के लिए फैक्ट्री में ही कंबल के रोलिंग पर सो गया था. इसी बीच फैक्ट्री में काम कर रहे दूसरा मजदूर को पता नहीं चला कि रोलिंग पर कोई सो रहा है और उसने उसी कंबल के राल पर ही दूसरा राल रख दिया. जिससे कंबल के बंडल पर सो रहे पप्पू की दबने से मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि पप्पू के साथ गांव के कई लोग उस कंबल फैक्ट्री में काम करते है. उन लोगों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. जैसे ही मृतक के घर पर मौत की सूचना मिली मृतक के घर पर कोहराम मच गया. शव का पोस्टमार्टम पानीपत के अस्पताल में किया गया. घटना के बाद कंपनी की ओर से उसके परिवार वाले को दो लाख रुपए की सहायता दी गयी. मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. घर से इंटर की पढ़ाई समाप्त कर पानीपत मजदूरी करने गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

