लालगंज. लालगंज नगर परिषद के चिमनापुर गांव में विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी शुक्रवार की दोपहर अचानक पहुंचे. यहां मृतक अखिलेश कुमार चौधरी के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की. इन्होंने पीड़ित परिजनों से घटना की जानकारी ली और उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. अखिलेश कुमार चौधरी की मौत सात मई को हुई थी. इस मामले में मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाया था. मुकेश सहनी के जाने के बाद मृतक के परिजनों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि वे सिर्फ आश्वासन देकर चले गये, न तो पुलिस अधिकारी से बात की और न ही आर्थिक सहयोग किया. मृतक की पत्नी मंजू देवी ने कहा कि जिस व्यक्ति ने पति के साथ मारपीट की थी, वह आज भी खुलेआम घूम रहा है. लेकिन, पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. इस अवसर पर लालगंज नगर परिषद सभापति कंचन कुमार साह, वार्ड पार्षद राज कुमार सहनी आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे. विदित हो कि मृतक अखिलेश की पत्नी मंजू देवी ने सात मई को पुलिस से शिकायत की थी, जिसमें चार मई को उनके पति के साथ मैदा टोली निवासी रितेश चौधरी द्वारा मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाया गया था, उसी घटना के बाद अखिलेश मानसिक तनाव में चला गया और सात मई को उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है